उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में 4 दिन से लापता राकेश का शव टांडा के जंगल में मिला, हाथी के हमले से मौत की आशंका - MISSING RAKESH BODY FOUND

6 दिसंबर की सुबह राकेश अपनी साइकिल की दुकान गया था, घर नहीं लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी

MISSING RAKESH BODY FOUND
लापता युवक का शव मिला (Photo courtesy- Udham Singh Nagar Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 9, 2024, 12:36 PM IST

रुद्रपुर: 6 दिसंबर से गायब चल रहे युवक का शव आज सोमवार सुबह नगला बाईपास के पास जंगल किनारे मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर वन विभाग और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्रथम दृष्टया हाथी के हमले से युवक की मौत होना प्रकाश में आया है. युवक की लालकुआं कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

6 दिसंबर से गायब था राकेश: मृतक की पहचान राकेश उर्फ हरपाल निवासी पूर्वी घोड़नाला बिंदुखत्ता लालकुआं के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक राकेश 6 दिसंबर की सुबह 10 बजे अपनी साइकिल की दुकान की ओर निकला था. जब वह शाम को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी ढूंढ खोज के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा, तो परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी.

4 दिन से चल रही थी तलाश: तभी से परिजन और पुलिस टीम गुमशुदा राकेश की तलाश में जुटी हुई थी. 6 दिसंबर से तलाश करने के बाद भी न तो परिजनों को और न ही पुलिस को राकेश का कोई सुराग मिल पाया था. इसके बावजूद पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और वो लापता हुए युवक की तलाश में जुटे रहे.

टांडा के जंगल में मिला राकेश का शव: सोमवार सुबह जंगल जा रहे लोगों ने नगला बाईपास सड़क किनारे टांडा जंगल से राकेश का शव बरामद किया. सूचना पाकर वन विभाग की टीम और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान राकेश के शरीर में किसी भी तरह के निशान नहीं मिले हैं.

हाथी के हमले से मौत की आशंका: प्रथम दृष्टया हाथी के हमले से युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है. हाथी के हमले से मौत की आशंका इसलिए जताई जा रही है कि घटनास्थल पर मुंह और नाक से रक्तस्राव के निशान दिखे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि हाथी ने जब उसे पैर से दबाया होगा तो तब ये खून निकला होगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ें: डोईवाला में मॉर्निंग वॉक कर रहे रिटायर्ड फौजी पर हाथी ने किया हमला, जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details