रुड़की: हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से बीते दिन लापता हुए पूर्व सभासद का शव घर के पड़ोस में ही एक खाली मकान में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पर पहुंची और जांच पड़ताल की, जिसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिज दिया है. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जाताई है. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कस्बे के बाहरी किला मोहल्ला निवासी नसीम अहमद पूर्व में सभासद रह चुके हैं. बताया जा रहा कि नसीम अहमद बीते दिन करीब ग्यारह बजे से लापता थे, हालांकि उनके परिजन उनकी तलाश में जुटे हुए थे. लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका था, वहीं परिजनों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी. वहीं सोमवार की सुबह किसी शख्स ने नसीम अहमद के परिजनों को सूचना दी कि उनका शव पड़ोस के ही एक खाली पड़े मकान के कमरे में पड़ा हुआ है.