उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंगलौर में लापता पूर्व सभासद का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस - Former councillor died in Roorkee - FORMER COUNCILLOR DIED IN ROORKEE

Roorkee Former Councillor Died रुड़की में लापता पूर्व सभासद का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जिसके बाद पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

Roorkee Former Councillor Died
रुड़की के मंगलौर में लापता पूर्व सभासद का मिला शव (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2024, 12:55 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से बीते दिन लापता हुए पूर्व सभासद का शव घर के पड़ोस में ही एक खाली मकान में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पर पहुंची और जांच पड़ताल की, जिसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिज दिया है. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जाताई है. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कस्बे के बाहरी किला मोहल्ला निवासी नसीम अहमद पूर्व में सभासद रह चुके हैं. बताया जा रहा कि नसीम अहमद बीते दिन करीब ग्यारह बजे से लापता थे, हालांकि उनके परिजन उनकी तलाश में जुटे हुए थे. लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका था, वहीं परिजनों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी. वहीं सोमवार की सुबह किसी शख्स ने नसीम अहमद के परिजनों को सूचना दी कि उनका शव पड़ोस के ही एक खाली पड़े मकान के कमरे में पड़ा हुआ है.

वहीं शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. शव मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने आसपास छानबीन की, इसके बाद पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. उधर, मृतक नसीम के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

मंगलौर कोतवाली के कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र राठी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजा गया है. मौत के कारणों की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी.
पढ़ें-सुबह हुई व्यक्ति की जेल से रिहाई शाम को मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details