बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोचिंग के लिए घर से निकली लड़की का 3 दिन बाद मिला शव, सहेली और उसकी मां समेत तीन पर FIR - Murder in Aurangabad - MURDER IN AURANGABAD

Murder In Aurangabad: औरंगाबाद में तीन दिन से लापता नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है. लड़की कोचिंग के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. लड़की की मां ने अपनी बेटी की सहेली, उसकी मां और बगल गांव के एक युवक पर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया है. पढ़ें पूरी खबर

औरंगाबाद में छात्रा का शव मिला
औरंगाबाद में छात्रा का शव मिला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 15, 2024, 1:07 PM IST

औरंगाबाद:जिले के नबीनगर से पिछले तीन दिनों से गायब 16 वर्षीय छात्रा का शव इंद्रपुरी सोन बराज से बरामद किया गया है. गायब छात्रा की मां ने दो दिन पहले ही नबीनगर थाना में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. इसी बीच छात्रा काशव बरामद होने से सनसनी मच गई है.

तीन दिन से गायब छात्रा का मिला शव: बरामद हुई शव की पहचान नबीनगर शहर की 16 वर्षीय लड़की के रूप में की गई है. परिजनों ने तीन दिन पहले ही उसके अपहरण की प्राथमिकी नबीनगर थाना में दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी में 3 युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.

परिजनों ने किया हंगामा: शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क को जाम से मुक्त कराया और मामले में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

कोचिंग के लिए घर से निकली थी नाबालिग: मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नाबालिग अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. जब लड़की समय से नहीं लौटी तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. पूरे दिन उसकी खोजबीन होती रही लेकिन किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं मिला. थक हार कर नबीनगर थाना में नाबालिग की मां ने अपनी बेटी के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी.

मां ने पुलिस को दी अहम जानकारी: दर्ज प्राथमिकी में मृतका की मां ने बताया कि बीते मंगलवार को बेटी सुबह 6:15 बजे घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी लेकिन कोचिंग समाप्ति के बाद भी वह घर पर नहीं पहुंची तो हम लोग उसकी खोजबीन करने लगे. जब घर के मोबाइल की जांच की गई तो मोबाइल में पास के ही गांव के लड़के का नंबर मिला.

"बीते सोमवार की रात 10:30 बजे लड़की और बगल गांव के एक लड़के के बीच चैट हुआ था. यही नहीं उस मोबाइल नंबर से उसकी हमेशा बात होती थी. मेरी बेटी की एक सहेली भी थी जो अक्सर हमारे घर आती थी. जब मेरी बेटी घर नहीं आई तो हमने उसकी सहेली को फोन किया. लेकिन उसकी मां ने बात कराने से इनकार कर दिया."-मृतक की मां

लड़की की सहेली और उसकी मां पर शक: मृतक छात्रा की मां ने बगल गांव के एक युवक, बेटी की सहेली और उसकी मां पर आरोप लगाया है. इन तीनों की भूमिका को संदिग्ध बताया जा रहा है. मां का कहना है कि उसकी बेटी का अपहरण यही तीन लोगों ने मिलकर किया है.

पुलिस कर रही हत्या की जांच: घटना के संबंध में नबीनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि छात्रा का शव रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. जिसका पोस्टमार्टम आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

"फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा."-मनोज कुमार पांडे,थाना प्रभारी,नबीनगर

यह भी पढ़ेंःबिहार में पकड़ा गया 2 साल की मासूम से रेप का आरोपी चाचा, बच्ची की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details