पटना: पिछले दिनों मुजफ्फरपुरमें नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के बाद हत्या की बात उजागर हुई थी और जमकर बवाल हुआ था. कोलकाता की घटना के बाद मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर भी सवाल खड़े किए गए थे. पीड़ित परिवार आज भी न्याय के लिए भटक रहा है. वहीं अब इस मामले को लेकर राजनीति में शुरू हो गई है. पटना में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने पीड़ित परिवार के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला किया.
परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार:मृतका के मां के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मां ने कहा कि मेरी बेटी की हत्या की गई है और दुष्कर्म की घटना भी हुई है. दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मृतक लड़की की मां न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई थी. साथ ही वह पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठा रही हैं.
"मैंने तुरंत फोन करके मेरी ननद और भगिना को हॉस्टल भेजा. जब दोनों वहां पहुंचे तो देखा कि दरवाजा पहले से ही खोल दिया गया था. सारा सबूत को भी मिटा दिया गया था. किसी ने पुलिस को भी खबर नहीं दी थी. मेरे भगिना ने पुलिस को फोन किया. मुझे भी नहीं बताया गया. मैंने जब अपनी बेटी को देखा तो मुझे कुछ समझ नहीं आया."-मृतक नाबालिग की मां
मां ने लगाए गंभीर आरोप: मां ने आगे बताया कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. सिर्फ लड़की के पिता के आने का इंतजार कर रहे थे. जबकि उसके पिता दूसरे जिले में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उनको आने में काफी समय लगा. तब तक मेरी बेटी का शव वैसे ही रहा. पुलिस ने किसी से कोई पूछताछ नहीं की. मेरे पति के आने के बाद लाश को नीचे उतारा गया. फोरेंसिक टीम भी काफी हड़बड़ी में जांच कर रही थी. ना ही छत की लंबाई नापा ना ही मेरी बच्ची की हाइट नापा गया. गलत रिपोर्ट तैयार कर दिया गया. डेथ का टाइम भी नहीं दिया गया.
आरजेडी का सरकार पर हमला:पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल परिवार आगे आया है. पीड़ित परिवार, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई. राष्ट्रीय जनता दल ने मामले को जोर-जोर से उठाया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
"मुजफ्फरपुर में लगातार इस तरह की घटना हो रही है. सरकार कान में तेल डालकर सो रही है. कैमरे में संदिग्ध व्यक्ति को गर्ल्स हॉस्टल में जाते देखा गया. गर्ल्स हॉस्टल में संदीप व्यक्ति क्या कर रहा था सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. अत्यंत पिछड़ा की बेटी के साथ अन्याय हुआ है और सरकार गंभीर नहीं है. इस पूरे मामले की हाई लेवल जांच होनी चाहिए. पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए."- शक्ति यादव, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी