राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कच्चे घर में मिला युवक का अधजला शव, नए मकान में सोए थे पत्नी और बच्चे, जांच में जुटी पुलिस - Man found dead inside house - MAN FOUND DEAD INSIDE HOUSE

Body of man Found half Burnt : डूंगरपुर में एक कच्चे मकान से युवक का अधजला शव मिला है. घटना के दौरान युवक घर पर अकेला सो रहा था, जबकि परिवार के अन्य लोग नए मकान में सो रहे थे.

युवक का अधजला शव
युवक का अधजला शव (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 12:17 PM IST

डूंगरपुर : जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के तलैया दरियापाडा गांव में एक युवक का शव उसी के पुराने कच्चे घर में अधजला अवस्था में मिला है. घटना के समय परिवार के अन्य लोग नए घर में सो रहे थे. परिवार की ओर से हत्या का शक जताते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है.

खाना खाकर कच्चे मकान में सोया था युवक : बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि तलैया फला दरियापाडा निवासी कावा गमेती जीप ड्राइवर है. उसके 2 मकान हैं. इनमें से एक कच्चा मकान है. मंगलवार को बारिश होने के कारण उसने जीप को अपने पुराने कच्चे मकान के बाहर ही लगा दी थी. इसके बाद वह खाना खाने नए मकान पर गया था. खाना खाने के बाद देर रात को वह वापस अपने पुराने घर आया और अकेला सो गया, जबकि पत्नी और 2 बच्चे नए घर पर सोए थे. दूसरे दिन कावा के नहीं आने पर पत्नी और बच्चे उसे देखने पुराने घर गए, जहां उसकी अधजली लाश घर में पड़ी मिली.

इसे भी पढ़ें :अधजली लाश की गुत्थी सुलझी, टैक्सी भाड़े के विवाद को लेकर दो दोस्तों ने गोली मारकर की थी हत्या

घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गए. सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों की ओर से हत्या का शक जताने पर पुलिस ने उदयपुर से डॉग स्क्वायड ओर बांसवाड़ा से एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया. दोनों टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू की. पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details