झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुएं में मिला मासूम का शव, हत्या की आशंका को लेकर इलाके में तनाव! - Dead body found - DEAD BODY FOUND

Body of girl recovered from well. रांची में कुएं से बच्ची का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी है. परिजनों ने इसको लेकर हत्या की आशंका जताई है. ये पूरा मामला ठाकुरगांव थाना क्षेत्र का है.

Body of girl recovered from well in Ranchi
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2024, 1:12 PM IST

रांचीः जिला के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में एक मासूम बच्ची का शव कुएं में मिलने के बाद इलाके में तनाव कायम हो गया है. परिजनों का आरोप है कि बच्ची की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंका गया है.

क्या है पूरा मामला

रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में एक दस वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया गया है. दस वर्षीय बच्ची का शव गांव के ही एक व्यक्ति के बाहरी हिस्से में स्थित कुएं से बरामद किया गया है. बच्ची की मौत पर अब तक की जांच में एक हादसे की बात ही सामने आ रही है. हालांकि परिजन और एक पक्ष के लोग मासूम के साथ कुछ गलत होने की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर गांव में ही दो पक्षों के बीच विवाद हो गया है. कुछ लोग इस मामले को अलग रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. इस वजह से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

मामले की जांच जारी

इस बाबत ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि बच्ची कुएं के पास स्थित नींबू पेड़ से फल तोड़ने गई थी, उसी दौरान उसका पांव फिसला और वह कुएं में गिर गई. लेकिन परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जताते हुए शक जाहिर किया है. शक के आधार पर सभी से पूछताछ भी की गई है लेकिन हत्या जैसा मामला संज्ञान में नहीं आया है. बच्ची के शरीर की जांच महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा भी करवाई गयी, जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया है. अब तक की जांच में बच्ची के शरीर पर किसी तरह के जख्म नहीं मिले हैं. फिर भी हर तरह से मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा.

इसे भी पढे़ं- 13 दिन बाद मिला दो वर्षीय बच्ची का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इसे भी पढे़ं- लातेहार के औरंगा नदी में डूबी बच्ची का शव बरामद, दो मासूम की मौत से गांव में कोहराम

इसे भी पढे़ं- जमशेदपुर में चार वर्षीय बच्ची की लाश कुएं से बरामद, तीन दिनों से थी लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details