चंपावत: जिले के बनबसा देवीपुरा ग्राम सभा के धनुष पुल इलाके में एक बुजुर्ग महिला का जंगल में शत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक महिला बीते दो दिन से घर से लापता थी. बनबसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
बुजुर्ग महिला का जंगल में मिला शत विक्षत शव, पड़ताल में जुटी पुलिस - ELDERLY WOMAN DIED IN CHAMPAWAT
चंपावत के बनबसा में एक बुजुर्ग महिला का जंगल में शत विक्षत शव मिला. जिसके बाद ग्रामीण खौफजदा हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 21, 2024, 8:31 AM IST
चंपावत जनपद के बनबसा इलाके में बीते दिन से घर से लापता बुजुर्ग महिला का शव जंगल में मिला. जानकारी के अनुसार ग्राम सभा देवीपुरा के धनुष पुल क्षेत्र में रहने वाली बुजुर्ग महिला का शव जंगल में मिलने से क्षेत्र में शोक की लहर है. पूर्व उपप्रधान सुरेश उप्रेती ने बताया कि मृतक बुजुर्ग महिला धनुष पुल में बने कमरे में पिछले तीन चार वर्ष से अकेले रह रही थी. महिला मूलतः नेपाल की निवासी है. महिला के दो पुत्र ओर एक पुत्री है. महिला छोटा-मोटा काम कर गुजर बसर करती थी. बीते दिन महिला लकड़ी लेने के लिए जंगल गई थी, तभी से लापता थी.
थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि बुजुर्ग महिला बीते दिन से घर पर नहीं है और ग्रामीणों ने उसे जंगल जाते हुए देखा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल में महिला की तलाश शुरू कर दी, जहां झाड़ियों में महिला का क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला. थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी जंगली जानवर के हमले से महिला की मौत होना प्रतीत हो रहा है. शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. वहीं घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.
पढ़ेंःगढ़वाल यूनिवर्सिटी की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिली लाश