छपरा:सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र से दो दिनों से लापता ईंट भट्ठा संचालक का शव सोमवार सुबह उसके घर के समीप ही बगीचे से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर काफी खून फैला हुआ था. वहीं शरीर पर जख्म के कई निशान पाए गए हैं.
दो दिन से लापता शख्स की मिली लाश : मृतक की पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गलिमापुर गांव निवासी स्वर्गीय कपिल देव सिंह के 75 वर्षीय पुत्र काशीनाथ सिंह के रूप में की गई है. जैसे ही घर वालों को इसकी सूचना मिली कि घर के समीप बगीचे में उनका शव पड़ा हुआ है तो परिवार वालों में कोहराम मच गया. भागे-भागे परिवार वाले वहां पहुंचे तो इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
ईंट भट्ठा संचालक की मौत से हड़कंप:सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि गांव में उनका ईंट भट्ठा चलता था. बीते 12 अक्टूबर दशहरा के दिन वह देर संध्या घर से बोलकर निकले थे कि वह ईंट भट्ठा पर जा रहे हैं, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे तो उन लोगों ने समझा कि वह ईंट भट्ठा पर ही सो गए होंगे.
"फिर सुबह में जब घर नहीं पहुंचे तो बताया गया कि वह ईंट भट्ठा पर पहुंचे ही नहीं है. जिसके बाद हम लोग उनकी खोजबीन में लगे थे. तभी आज सुबह शौच करने जा रही गांव की महिलाओं के द्वारा इसकी सूचना दी गई कि बगीचे में उनका शव पड़ा हुआ है. वहीं घटना स्थल पर खून फैला हुआ था."- मृतक के परिजन