बलरामपुर :जिले के पवई वाटरफॉल में नये साल के पहले दिन बड़ा हादसा हो गया था. दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया नाबालिग झरने के ऊपर से अचानक नीचे गिर गया और गहरे पानी में डूब गया. जिसका शव आज कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने खोज निकाला है.
ऊंचाई से झरने के नीचे गिरकर मौत :बलरामपुर के पवई वाटरफॉल में 1 जनवरी को दिलीप यादव अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था. इस दौरान नाबालिग छात्र करीब 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. दोस्तों ने फौरन आसपास मौजूद लोगों और सुरक्षा में तैनात जवानों को सूचना दी. जिसके बाद से पुलिस और गोताखोरों की टीम ने तलाशी शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
पवई वाटरफॉल में लापरवाही बरतना पड़ा भारी (ETV Bharat Chhattisgarh)
घटना के दूसरे दिन मिला शव : इस घटना के दूसरे दिन आज सुबह से एसडीआरएफ और नगर सेना के गोताखोरों की टीम शव को तलाश रही थी. तब जाकर कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग छात्र के शव को खोज कर पानी से बाहर निकाला गया है.
पवई जलप्रपात में डूबे नाबालिग का शव बरामद (ETV Bharat Chhattisgarh)
मृतक दिलीप यादव चंपापुर गांव का निवासी है. कल नये साल के मौके पर अपने दोस्तों के साथ यहां पवई वाटरफॉल में पिकनिक मनाने के लिए आया था. नहाने के दौरान झरने की ऊंचाई से नीचे गिर गया. कल भी उसकी तलाश किया गया, लेकिन शव नहीं मिला था. आज गुरूवार सुबह से गोताखोरों की टीम शव को खोजने का प्रयास कर रही थी. जिसके बाद पानी के अंदर से शव बरामद किया गया है : भापेंद्र साहू, प्रभारी, बलरामपुर थाना
लापरवाही बरतने के चलते गई जान : बलरामपुर थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि बुधवार को नये साल के मौके पर पवई वाटरफॉल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस जवानों को तैनात किया गया था. लेकिन इसके बावजूद मृतक अपने दोस्तों के साथ झरने के ऊपर चला गया. ऊपर जाकर वह लोग नहा रहे थे और खाना बना रहे थे. नहाने के दौरान लापरवाही बरतने के चलते फिसलने की वजह से यह घटना घटित हुई है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव :मृतक नाबालिग छात्र दिलीप यादव के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने जिला अस्पताल बलरामपुर भेजा गया है. जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोस्तों के बयान और जांच के आधार पर आगे कार्रवाई किया जाएगा.