भरतपुर: जिले के बयाना क्षेत्र के गांव खिरकवास में गंभीरी नदी में सोमवार शाम को नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. तेरह घंटे तक चले बचाव कार्य के बाद मंगलवार सुबह दोनों बच्चों के शव नदी में तैरते मिले. ग्रामीण और परिजनों ने प्रशासन से मौके पर ही पोस्टमार्टम की मांग की जिसके बाद दोनों शव का प्रशासन ने पोस्टमार्टम करवा दिया है.
बयाना के एसडीएम राजीव शर्मा ने बताया कि गांव खिरकवास के दो बच्चे हमेश और लवकुश सोमवार शाम को नदी में नहाने के दौरान डूब गए थे. सोमवार शाम से ही ग्रामीण और एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए थे. मंगलवार सुबह दोनों बच्चों के शव नदी में उतराते हुए मिले. दोनों शव बाहर निकल लिए गए हैं. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सोमवार शाम से ही पूरे गांव में चूल्हे नहीं जले. मौके पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद है.