सारणःबिहार के सोनपुर में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार नाव पर काफी संख्या में लोग सवार थे. सभी लोग बाजार से दैनिक सामान खरीदकर लौट रहे थे. अंधेरा होने के कारण नाव पर सवार दो लोग 11000 वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गए. इसी दौरान नाव बाढ़ की पानी में पलट गयी. गुरुवार की रात से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है.
सोनपुर में नाव पलटीः जानकारी के अनुसार नाव पर 15 से 16 लोग सवार थे. 19 सितंबर की शाम सभी लोग जैतिया से बाढ़ प्रभावित पंचायत बबुरानी लौट रहे थे. नाव को किनारा लगाया जा रहा था इसी दौरान 11 हजार बिजली पोल के संपर्क में आने से कमलेश्वर राय और भूषण प्रसाद झुलस गए. इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी. सभी लोग डर के मारे एक तरफ शिफ्ट हो गए जिससे नाव एक ओर भारी हो गयी और बाढ़ की पानी में पलट गयी.
तीन लोगों की मौतः घटना के दौरान चीख पुकार मच गयी. किसी तरह करंट से झुलसे दो लोगों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ लोगों ने तैर कर अपनी जान बचायी और कुछ लोग स्थानीय लोगों ने बचाया. हालांकि इस घटना में 6 लोग लापता हो गए. इनकी पचान मुकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, नागेंद्र राय, देवशरण राय, भीष्म कुमार लापता हो गए. सभी बबूरबानी, थाना सोनपुर के निवासी हैं. लापता में शुक्रवार को तीन लोगों का शव बरामद किया गया है. एक व्यक्ति अभी भी लापता हैं.