बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर में बड़ा हादसा, 11 हजार वोल्ट बिजली पोल के संपर्क में आयी नाव, तीन लोगों का शव बरामद - Boat Capsized In Sonpur

Sonpur Boat Capsized:बिहार के सोनपुर में बड़ा नाव हादसा सामने आया है. 11 हजार वोल्ट बिजली पोल के संपर्क में आने से नाव बाढ़ की पानी में पलट गयी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी है. शुक्रवार को रेस्क्यू टीम ने तीन लोगों का शव बरामद की है. इस घटना में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2024, 10:33 AM IST

Updated : Sep 20, 2024, 11:39 AM IST

सारणःबिहार के सोनपुर में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार नाव पर काफी संख्या में लोग सवार थे. सभी लोग बाजार से दैनिक सामान खरीदकर लौट रहे थे. अंधेरा होने के कारण नाव पर सवार दो लोग 11000 वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गए. इसी दौरान नाव बाढ़ की पानी में पलट गयी. गुरुवार की रात से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है.

सोनपुर में नाव पलटीः जानकारी के अनुसार नाव पर 15 से 16 लोग सवार थे. 19 सितंबर की शाम सभी लोग जैतिया से बाढ़ प्रभावित पंचायत बबुरानी लौट रहे थे. नाव को किनारा लगाया जा रहा था इसी दौरान 11 हजार बिजली पोल के संपर्क में आने से कमलेश्वर राय और भूषण प्रसाद झुलस गए. इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी. सभी लोग डर के मारे एक तरफ शिफ्ट हो गए जिससे नाव एक ओर भारी हो गयी और बाढ़ की पानी में पलट गयी.

तीन लोगों की मौतः घटना के दौरान चीख पुकार मच गयी. किसी तरह करंट से झुलसे दो लोगों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ लोगों ने तैर कर अपनी जान बचायी और कुछ लोग स्थानीय लोगों ने बचाया. हालांकि इस घटना में 6 लोग लापता हो गए. इनकी पचान मुकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, नागेंद्र राय, देवशरण राय, भीष्म कुमार लापता हो गए. सभी बबूरबानी, थाना सोनपुर के निवासी हैं. लापता में शुक्रवार को तीन लोगों का शव बरामद किया गया है. एक व्यक्ति अभी भी लापता हैं.

जिद के कारण हुआ हादसाः नाव हादसा में बाल बाल बचे लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति के कारण सभी लोगों की जिंदगी दाव पर लग गयी. लोगों ने बताया कि पहलेजा पुरवारी टोला का एक व्यक्ति जबरन सवार हो गया. उसने नाविक से कहा कि उसे रास्ते में ही उतार दे. नाविक ने पहले ही बिजली का हाइटेंशन तार देख लिया था. उसने करंट होने की आशंका को देखते हुए नाव को उस किनारे ले जाने से मना कर दिया.

अफरा-तफरी से नाव पानी में पलटीः इसके बावजूद उक्त व्यक्ति जिद करने लगा. उसने बताया कि बाढ़ग्रस्त होने के कारण बिजली काटी हुई है. तार में करंट नहीं है. इसी विश्वास पर नाविक नाव को उस ओर लेकर चला गया. इसी दौरान बिजली पोल के संपर्क में आने से उक्त दो लोग झुलस गए. करंट लगते ही अफरा-तफरी मच गयी. इस कारण नाव अनियंत्रित हो गयी और पलट गयी. सभी लोग बाढ़ की पानी में गिर गए. गुरुवार की शाम से लापता लोगों की खोजबीन की जा रही थी जिसमें शुक्रवार को तीन लोगों का शव बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 20, 2024, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details