बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में गंगा नदी में पलटी नाव, एक ही परिवार के 17 लोग डूबे, 13 को किया रेस्क्यू, 4 लापता - Boat Capsized in Patna - BOAT CAPSIZED IN PATNA

Boat Capsized In Ganga: बिहार के पटना में 17 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई. इस घटना में एक ही परिवार के 17 लोग डूब गए. एसडीआएफ की टीम ने 13 लोगों को बचा लिया है, वहीं 4 लोग लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में चला रही है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में गंगा में नाव पलटी
पटना में गंगा में नाव पलटी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 16, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Jun 16, 2024, 8:01 PM IST

पटना गंगा में डूबी नाव, एक परिवार के 4 लोग डूबे (ETV Bharat)

पटनाःबिहार के पटना में नाव पलटने की घटना सामनेआयी है. बाढ़ में गंगा स्नान के बाद नाव से पार करने के दौरान हादसा हो गया. जिसमें एक ही परिवार के 17 लोगों के डूबने की खबर मिली. मौके पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. 13 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 4 लापता हैं. पटना से एनडीएआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दे दी गई है. स्थानीय मछुआरों ने हादसे पर पहुंचकर डूब रहे लोगों को घेर लिया लेकिन 4 लोग लापता हो गए.

रेस्क्यू अभियान जारीः आपको बताते चलें कि आज गंगा दशहरा के मौक़े पर भारी संख्या में श्रद्धालु दूर दराज इलाके से स्नान करने आए हुए थे. यह हादसा बाढ़ के उमानाथ घाट का है. सूत्रों की मानें तो लोग नहाने के बाद नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे तभी नाव बीच में पहुंचते ही असंतुलित होकर पलट गई. जिससे सभी लोग डूब गए. घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गयी. फिल्हाल रेस्क्यू का काम चल रहा है, कितने लोग नाव पर सवार थे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

पटना में 17 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी (ETV Bharat)

"एक ही परिवार के 4 लोग गंगा नदी में लापता हैं. जिस नाव पर 17 लोग सवार थे वो नाव डूबी थी. डूबे हुए लोगों की तलाश की जा रही है."- शीर्षत कपिल अशोक, डीएम, पटना

20 से 25 लोग नाव में सवारः प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो 20 से 25 लोग नाव में सवार थे जिसमें 10 से 11 लोग तैरकर बाहर निकले हैं अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची है और रेस्क्यू शुरू कर दिया है. हालांकि लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोग सवार थे.

"एक नाव पर लगभग 20-25 लोग सवार थे. जैसे ही नाव गंगा नदी में आगे बढ़ा नाव डूब गई. 10 से 11 लोग बाहर आ गए हैं. अन्य लोगों की तलाश जारी है. पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची है साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है."-चंदन कुमार स्थानीय

सभी नालंदा के रहने वालेः लोगों का कहना है कि आज के दिन प्रशासन को नाव परिचालन पर रोक लगनी चाहिए थी. नाव में क्षमता से अधिक यात्री को बैठा कर गंगा दियारा पार ले जाया जा रहा था. 17 लोगों में 13 लोगों को बचाया गया है. 4 लोग अभी भी लापता हैं. अवधेश प्रसाद मां के श्राद्ध क्रम समाप्त होने के बाद बाढ़ स्नान करने गए थे. बाढ़ एसडीओ मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रहे हैं.

"सभी नालंदा जिले के मालती गांव के रहने वाले एक ही परिवार के लोग हैं. 13 लोगों को स्थानीय नाविक ने बचा लिया लेकिन 4 लोग अभी भी लापता हैं. रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है." -शुभम कुमार, एसडीओ, बाढ़

यह भी पढ़ेंः'उम्मीदों का दामन न छोड़ेंगे हम, वोट देकर दिखाएंगे अपना दम', कहीं नाव तो कहीं चचरी के सहारे मतदान करने पहुंचे लोग - VOTING IN MUZAFFARPUR

Last Updated : Jun 16, 2024, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details