बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा के गंडक नदी की बीच धारा में पलटी नाव, मजदूरी करने जा रहे थे सभी लोग - Boat capsized in Gandak - BOAT CAPSIZED IN GANDAK

Boat Capsized In Gandak: गंडक नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव हो रहा है. ऐसे में प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. साथ ही गैरनिबंधित और छोटी नावों के परिचालन पर पूरी तरह पाबंदी है. इस बीच गंडक में एक छोटी नाव पलटने की खबर से हड़कंप मच गया. पढ़ें पूरी खबर.

गंडक नदी में पलटी नाव
गंडक नदी में पलटी नाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2024, 12:49 PM IST

गंडक नदी में पलटी नाव (ETV Bharat)

बगहा: बिहार के बगहा में उस वक्त एक बड़ा हादसा होते होते बच गया जब आधा दर्जन लोगों को ले जा रही छोटी नाव अचानक गंडक नदी में पलट गई. नाव पर सवार सभी लोगों ने तैरकर अपनी जान बचायी. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह भितहा प्रखंड के भुइंधरवा के पास यह नाव हादसा हुआ था.

गंडक नदी में पलटी नाव:भितहा प्रखंड अंतर्गत भुइंधरवा गांव के समीप सुबह-सुबह हुए इस नाव हादसे के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल तकरीबन 6 मजदूर नाव पर सवार होकर गंडक दियारा पार मजदूरी करने जा रहे थे. तभी नदी की बीच धारा में नाव पलट गई. जिसके बाद नाव पर सवार सभी लोगों ने काफी मशक्कत से तैरकर अपनी जान बचाई.

नाव पलटने से मचा हड़कंप (ETV Bharat)

सभी ने तैरकर बचाई जान: घटना के बाद स्थानीय पुलिस, भितहा प्रखंड के सीओ और कर्मचारी सभी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पता चला की मजदूर गैरनिबंधित छोटी नाव पर सवार होकर खेती बाड़ी के लिए गंडक दियारा पार जा रहे थे. इसी बीच नाव बीच मझधार में अनियंत्रित होकर पलट गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. भितहा सीओ मनोरंजन शुक्ला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर नाविक के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

बगहा के गंडक नदी की बीच धारा में पलटी नाव (ETV Bharat)

"नाव हादसे की खबर मिलने के बाद हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे. यहां जानकारी मिली कि नाव पर सवार सभी लोगों ने तैरकर जान बचा ली है. कोई भी हताहत नहीं है और एक बड़ी घटना होने से बच गई. नाव के बारे में जानकारी ली जा रही है. क्योंकि गैरनिबंधित और छोटी नावों के परिचालन पर पूरी तरह पाबंदी है. ऐसे में नाव संचालक पर कार्रवाई की जाएगी."-मनोरंजन शुक्ला,भितहा सीओ

घट-बढ़ रहा है गंडक का जलस्तर:बता दे कि नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार को 1 लाख 52 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं शुक्रवार को गंडक बराज से 1.82 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. गंडक नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के चलते तटबंध पर दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में प्रशासन की ओर से सारी तैयारी की गई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की गई है.

ये भी पढ़ें

बगहा में गंडक का जलस्तर घटते ही पीपी तटबंध के पास दो स्टड धंसे, ग्रामीणों में दहशत - water level decreased in gandak

पहले बाढ़ ने डराया और अब गंडक नदी के यूटर्न से दहशत में दियारावासी - Gopalganj Gandak River

ABOUT THE AUTHOR

...view details