हल्द्वानी: काठगोदाम सर्किट हाउस में नैनीताल विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान डीएम वंदना सिंह, विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह समेत जिले के सभी जेई मौजूद रहे. बैठक में लगभग 45 से 50 मामलों पर सुनवाई की गई है. इसी बीच कमिश्नर दीपक रावत ने सभी मामलों पर जल्द सुनवाई करने के निर्देश दिए. वहीं, कई मामले ऐसे थे कि उन मामलों पर निरीक्षण करके उन्हें अगली बोर्ड बैठक में दूसरी बार लाने को कहा गया.
टॉयलेट की देख करेगी नगर पालिका नैनीताल:बता दें कि बैठक के दौरान लैंड यूज और पुनर्निर्माण की स्वीकृति समेत कई मामले सामने आए. साथ ही कुछ कार्यों को प्राधिकरण ने अनुमति दे दी है. इसके अलावा प्राधिकरण ने नैनीताल में कुछ टॉयलेट बनाए थे. जिनकी देखरेख प्राधिकरण नहीं कर पा रहा है. जिससे अब सभी टॉयलेट को नगर पालिका नैनीताल को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए गए हैं. नगर पालिका ही सभी टॉयलेट की देखरेख और रख-रखाव करेगी.