उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल विकास प्राधिकरण की हुई बोर्ड बैठक, पुनर्निर्माण की स्वीकृति समेत कई मामलों पर सुनवाई - नैनीताल की बोर्ड बैठक

Nainital Development Authority meeting कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में आज नैनीताल विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक हुई. बैठक में लैंड यूज और पुनर्निर्माण की स्वीकृति समेत कई मामलों पर सुनवाई हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2024, 6:58 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 7:26 PM IST

नैनीताल विकास प्राधिकरण की हुई बोर्ड बैठक

हल्द्वानी: काठगोदाम सर्किट हाउस में नैनीताल विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान डीएम वंदना सिंह, विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह समेत जिले के सभी जेई मौजूद रहे. बैठक में लगभग 45 से 50 मामलों पर सुनवाई की गई है. इसी बीच कमिश्नर दीपक रावत ने सभी मामलों पर जल्द सुनवाई करने के निर्देश दिए. वहीं, कई मामले ऐसे थे कि उन मामलों पर निरीक्षण करके उन्हें अगली बोर्ड बैठक में दूसरी बार लाने को कहा गया.

टॉयलेट की देख करेगी नगर पालिका नैनीताल:बता दें कि बैठक के दौरान लैंड यूज और पुनर्निर्माण की स्वीकृति समेत कई मामले सामने आए. साथ ही कुछ कार्यों को प्राधिकरण ने अनुमति दे दी है. इसके अलावा प्राधिकरण ने नैनीताल में कुछ टॉयलेट बनाए थे. जिनकी देखरेख प्राधिकरण नहीं कर पा रहा है. जिससे अब सभी टॉयलेट को नगर पालिका नैनीताल को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए गए हैं. नगर पालिका ही सभी टॉयलेट की देखरेख और रख-रखाव करेगी.

ये भी पढ़ें:कुमाऊं कमिश्नर ने किया अस्पताल का निरीक्षण, गंदगी पर जताई नाराजगी, CDO को जांच के आदेश

प्रोजेक्ट में जागेश्वर धाम और कैंची धाम शामिल: मानस मंदिर मिशन में टॉयलेट बनाने के प्रोजेक्ट को शामिल किया जाएगा. जिसमें जागेश्वर धाम, कैंची धाम और पाताल भूबनेश्वर शामिल होगा. इसके अलावा कमिश्नर में जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो टूरिस्ट स्पॉट नहीं हैं, वहां जिला पंचायत अपने स्तर से सरकारी ज़मीन पर टॉयलेट का निर्माण कर सकता है.

ये भी पढ़ें:नैनीताल सड़क हादसा: घायल का हाल जानने अस्पताल पहुंची डीएम वंदना, हर संभव मदद का दिया भरोसा

Last Updated : Jan 23, 2024, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details