छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पांचवी आठवीं केंद्रीकृत परीक्षा: परीक्षाओं के लिए शिक्षकों को मिलेंगे सैंपल प्रश्न पत्र

5वीं और 8वीं केंद्रीकृत परीक्षा के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं.

CG 5TH AND 8TH BOARD EXAMS
पांचवी आठवीं केन्द्रीकृत परीक्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 17 hours ago

रायपुर:छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. सत्र 2024-25 में ये परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा राज्य के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में संचालित होगी. हालांकि सीबीएससी और आईसीएससी पाठ्यक्रम वाले स्कूल इस व्यवस्था से बाहर रहेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से मंगलवार को जिला कलेक्टर और जिला शिक्षाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए.

मार्च में पांचवी आठवी की परीक्षाएं: स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने कहा कि पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा मार्च माह में आयोजित होगी. परीक्षाएं जिला स्तर पर निःशुल्क आयोजित की जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी गोपनीयता बनाए रखते हुए गुणवत्तापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराएगें. परीक्षा का टाइम टेबल लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से जारी किया जाएगा.

टीचर्स को मिलेंगे प्रश्न पत्र के नमूने: स्कूल शिक्षा सचिव ने कहा कि प्रश्न पत्र सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट टीचर्स पूरी गोपनीयता के साथ तैयार करेंगे. प्रश्न पत्र वितरण के बाद, उन्हें संबंधित केंद्र के निकटवर्ती थाने में सुरक्षित रखा जाएगा. शिक्षकों को प्रश्न पत्र के नमूने पहले से उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि छात्रों को सही दिशा में तैयारी करा सकें.

5वीं और 8वीं के टीचर्स ही करेंगे मूल्यांकन:सचिव परदेशी ने बताया कि परीक्षा के बाद आंसर शीट की चेकिंग, केन्द्रीय मूल्यांकन केंद्रों में की जाएगी. मूल्यांकन कार्य उन्हीं टीचर्स से कराया जाएगा, जो कक्षा 5वीं और 8वीं पढ़ाते हैं. कक्षा चौथी और सातवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दूसरे स्कूलों में कराया जाएगा. सचिव ने कहा कि जिन छात्रों को किसी विषय में अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा, उन्हें दो महीने के भीतर पूरक परीक्षा का अवसर दिया जाएगा. हालांकि, छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश (छठवीं और नवमीं) दे दिया जाएगा. बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए संकुल समन्वयकों और प्रधान पाठकों की बैठक आयोजित की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में अब पांचवीं और आठवीं क्लास में होगी बोर्ड परीक्षाएं, साय कैबिनेट ने सेंट्रलाइज्ड एग्जाम का लिया फैसला
जनवरी के अंतिम सप्ताह में 10वीं 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा
विधायक रेणुका सिंह ने टॉपर छात्राओं को दी स्कूटी, साल 2025 के टॉपर्स के लिए किया बड़ा ऐलान - Scooties to Topper girl Students

ABOUT THE AUTHOR

...view details