मंगलौर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष (Etv Bharat) रुड़की: हरिद्वार जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में सड़क पर सामान रखने को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह से मामला शांत करवाया गया. दोनों पक्षों के 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस अब दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कस्बे के मोहल्ला किला में बीते दिन बुधवार की रात एक पक्ष ने सड़क पर कुछ सामान रख दिया. जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही थी. इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष ने सड़क पर रखे सामान को हटाने की बात कही. कुछ ही देर में दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. इसके बाद मारपीट होने लगी. बताया गया है कि इस मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत को गंभीर मानते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
बताया गया है कि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया था, हिरासत में लेने के बाद एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया. दूसरे पक्ष के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए. रात से पनप रहा विवाद गुरुवार की दोपहर खूनी संघर्ष में बदल गया.
मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की तरफ से सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र के बाहर ही लात घूंसे और लाठी-डंडे चलने लगे. इसके बाद मंगलौर कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने बमुश्किल लाठियां फटकार कर मामला शांत कराया. इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष की तरफ से एक व्यक्ति और दूसरे पक्ष की तरफ से 3 लोग घायल हुए हैं.मंगलौर सीओ विवेक कुमार के मुताबिक दोनों पक्षों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले को लेकर पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
पढे़ं-देहरादून में खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल, घर में घुसकर महिलाओं से की मारपीट, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - Dehradun Crime News