राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्लड तस्करी का मामलाः पूर्व विधायक ने की सीबीआई जांच की मांग, दी ये चेतावनी - BLOOD SMUGGLING CASE

ब्लड तस्करी के मामले में पूर्व विधायक के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने रोष जताया है.

demand for CBI inquiry
सीबीआई जांच की मांग (ETV Bharat Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2025, 11:18 PM IST

कुचामनसिटीः पिछले महीने जोबनेर में ब्लड तस्करी का मामला सामने आने के बाद अब तक हुई पुलिस की कार्रवाई से लोग संतुष्ट नहीं हैं. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन लोग बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, पंचायत समिति की प्रधान सुमीता भींचर के नेतृत्व में सर्व समाज की ओर से मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया. साथ ही 7 दिन में सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी है.

पूर्व विधायक ने दी ये चेतावनी (ETV Bharat Kuchaman City)

सर्व समाज के लोग बोरावड़ से वाहन रैली लेकर उपखंड कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने ज्ञापन देते हुए मामले में सीबीआई से जांच करवाने की मांग की. पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने कहा कि 25 जनवरी को आयोजित शिविर में मकराना ब्लड बैंक के कर्मियों ने निर्धारित 450 एमएल से ज्यादा खून लेकर लोगों के जीवन को खतरे में डाला. उन्होंने कहा कि मामले में और भी आरोपी हैं, लेकिन पुलिस द्वारा किसी पर कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही हल्की धाराओं में मामला दर्ज करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

पढ़ें:खून का काला कारोबार: ब्लड बैंक का अध्यक्ष पांचवां आरोपी मकराना से गिरफ्तार - BLODD SMUGGLING

जन आंदोलन की चेतावनीःपूर्व विधायक ने कहा कि सात दिन में अगर कार्रवाई नहीं होती है तो इस संबंध में जन आंदोलन किया जाएगा. इससे पूर्व जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भींचर ने कहा कि मकराना ब्लड बैंक द्वारा 25 जनवरी सहित पूर्व में आयोजित शिविरों में संग्रहित किए गए रक्त की जांच होनी चाहिए. इन लोगों ने रक्त बेचना व्यापार बना लिया. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजना चाहिए.

पढ़ें:ब्लड के अवैध कारोबार के खिलाफ मकराना थाना के सामने धरना-प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - PROTEST AGAINST BLOOD SMUGGLING

लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ःइस दौरान प्रधान सुमीता भींचर ने कहा कि रक्त चोरों ने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने खून नहीं लोगों की भावनाओ को बेचा है. जुसरी सरपंच प्रकाश भाकर ने कहा कि मकराना ब्लड बैंक के रक्त चोरों ने अपने फायदे के लिए लोगों की जान को खतरे में डालकर ज्यादा खून निकाला. उन्होंने कहा कि रक्तदान लोगों की भावना से जुड़ा होता है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्तार अहमद ने कहा सर्व समाज के लोगों ने अपना खून दिया, जिसे रक्त दलालों ने बेचकर सर्व समाज के लोगों के खिलाफ धोखा किया है. ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details