कोंडागांव: बस्तर संभाग में युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए ऐतिहासिक बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. कोंडागांव में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन समारोह में विधायक लता उसेंडी और जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.
बस्तर ओलंपिक में भाग लेने के लिए युवाओं में उत्साह:बस्तर ओलंपिक के लिए जिलेभर से 38,000 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए पंजीयन कराया है. यह स्पर्धा एक सप्ताह तक चलेगी, जिसमें पारंपरिक खेलों के साथ साथ अन्य खेलों का भी आयोजन हो रहा है.
कोंडागांव में बस्तर ओलंपिक 2024 (ETV Bharat Chhattisgarh)
नक्सल हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए विशेष कैटेगरी: कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बताया कि बस्तर ओलंपिक 2024 की विकासखंड स्तरीय स्पर्धा में जिले के अलग अलग संकुलों के 10-10 गांवों के लोग खेल भावना के साथ हिस्सा ले रहे हैं. इस आयोजन में 14 से 17 वर्ष की जूनियर कैटेगरी, 17 वर्ष से ऊपर की सीनियर कैटेगरी और नक्सली हिंसा से प्रभावित दिव्यांग जनों के लिए विशेष कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें लगभग 70-80 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उन्होंने जिलेवासियों से इस ओलंपिक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
कोंडागांव जिले में बस्तर ओलंपिक (ETV Bharat Chhattisgarh)
बस्तर संभाग में सभी जिलों में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन हो रहा है. यह तीन स्तर पर होगा. ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद जिला स्तरीय और उसके बाद संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं होगी-कुणाल दुदावत, कलेक्टर, कोंडागांव
विधायक लता उसेंडी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला: स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए इस आयोजन को ब्लॉक स्तर के बाद जिला और संभाग स्तर तक बढ़ाया जाएगा. विधायक लता उसेंडी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन खेल में उतरना अपने आप में सम्मान की बात है.
कोंडागांव के 38 हजार खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक में (ETV Bharat Chhattisgarh)