आगरा: जिले के खंदौली थाना क्षेत्र स्थित गांव नगला जार (पोइया) में बीएलओ बनी शिक्षामित्र को एक यू ट्यूबर को इंटरव्यू देना भारी पड़ गया. इंटरव्यू में बीएलओ (शिक्षामित्र) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाए थे. जब मामला चर्चा में आया, तो रिर्टनिंग ऑफिसर ने संज्ञान लिया. रिर्टनिंग ऑफिसर के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षामित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए. खंड शिक्षा अधिकारी ने थाना खंदौली में बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ ही बीएसए ने बीएलओ के वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी है.
इसे भी पढ़े-रायबरेली में गांधी परिवार की विरासत आगे बढ़ाएंगे राहुल गांधी, कौन हैं किशोरी लाल जिनको कांग्रेस ने अमेठी से उतारा - Lok Sabha Election 2024
ईवीएम पर सवाल उठाने पर फंसीं BLO, वीडियो सामने आने के बाद मुकदमा, विभागीय जांच भी शुरू - BLO questions on EVM - BLO QUESTIONS ON EVM
आगरा में ईवीएम पर सवाल उठाना बीएलओ बनी शिक्षामित्र को भारी पड़ गया. रिटर्निंग ऑफिसर ने इस पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. विभागीय जांच भी शुरू करा दी है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 3, 2024, 1:33 PM IST
बता दें कि, प्राथमिक विद्यालय नगला जार (पोइया) में विनीता पत्नी कुलदीप सिंह शिक्षामित्र हैं. लोकसभा चुनाव में शिक्षामित्र विनीता की बीएलओ की ड्यूटी लगी है. वह भाग संख्या 44 पर बीएलओ हैं. कुछ दिन पहले एक यू ट्यूबर ने उनका इंटरव्यू लिया था. जिसमें, उसने इलेट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवाल उठाए थे. कहा था कि, पिछले चुनाव में ईवीएम का बटन दबाने पर एक ही पार्टी को वोट जा रहे थे. शिक्षामित्र का यह वीडियो वायरल हुआ तो आगरा लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने इस पर संज्ञान लिया. इसके बाद खंड शिक्षाधिकारी खंदौली ने शिक्षामित्र विनीता के खिलाफ खंदौली थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.
विभागीय जांच के बाद सख्त कार्रवाई:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि, शिक्षामित्र विनीता के चुनाव कवरेज के दौरान एक यू ट्यूबर को दिए गए इंटरव्यू के चलते उसका वेतन भी रोक दिया है. इसके साथ ही विभागीय जांच खंड शिक्षा अधिकारी खंदौली और फतेहपुर सीकरी को दी है. जांच रिपोर्ट आने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-चुनावी चौपाल में ग्रामीण बोले- इलाके की समस्याओं को दूर कराने वाले को ही चुनेंगे, बहकावे में नहीं आएंगे - Loksabha Election 2024