फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी हैं. यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर सबकी नजरें हैं. वहीं, फर्रुखाबाद सीट भी बड़ी अहम मानी जा रही है. गंगा पार के वोटरों का क्या है चुनावी मुद्दा. आखिर फर्रुखाबाद की जनता का क्या है चुनावी मूड? देखिए ईटीवी भारत की इस खास रिपोर्ट में
जब ईटीवी भारत की टीम जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव कड़हर पहुंची तो वहां के ग्रामीणों नेलोकसभा चुनाव को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए. ग्रामीणों ने बताया, कि छुट्टा जानवर एक प्रमुख मुद्दा है. जो हर बार चुनावी मुद्दा रहता है. हर साल बाढ़ आती है, जो कि करीब 50 गांव को प्रभावित करती है. जिस जिस कारण सड़कें टूट जाती हैं. इससे आवागमन में दिक्कतें होती हैं. इन मुद्दों को लेकर इस बार हम अपने मत का प्रयोग करेंगे. बच्चों के रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी हम लोग वोट करेंगे. महिलाओं की सुरक्षा रोजगार आदि मुद्दे हैं. इस पर हम लोग इस बार वोट करेंगे.
वहीं, महिलाओं ने चुप्पी साध रखी है. वह खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं. वहीं, युवाओं का कहना है कि जो हम लोगों को नौकरी और रोजगार देगा, उसको लेकर हम वोट करेंगे. हर साल हमारे क्षेत्र में बाढ़ आती है. स्थायी व्यवस्था होनी चाहिए. इसको लेकर जो भी सरकार काम करेगी उसके लिए हम लोग वोट करेंगे.
छुट्टा जानवर हमारी फसलों को खा जाते हैं. रात-रात भर हम लोग फसलों पर नजर रखते हैं, जिससे नींद पूरी नहीं हो पाती है. बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं. जो किसान हित में सरकार काम करेगी उसको ध्यान में रखते हुए हम अपना वोट उसे देंगे. स्वास्थ्य सुविधाएं बिजली पानी सड़क रोजगार यह मुद्दे अहम है.