लखनऊ : इनकम टैक्स विभाग ने अतीक अहमद की अब तक जब्त की गई संपत्तियों का ब्यौरा मांगते हुए प्रयागराज पुलिस व जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. विभाग ने अतीक के नौकर सूरजपाल के नाम पर खरीदी गई करीब 80 करोड़ रुपए कीमत की 100 बीघे जमीन की भी जानकारी मांगी है.
दरअसल, अतीक अहमद की संपत्तियों की जांच के दौरान प्रयागराज जिला प्रशासन और पुलिस को पता चला था कि माफिया रहे अतीक ने वर्ष 2018 में अपने नौकर सूरजपाल के नाम से जिले में ही 100 बीघा जमीन खरीदी थी. इतनी संपत्तियां होने के बावजूद सूरजपाल आईटीआर नहीं भरता था. जांच में सामने आया था कि सूरजपाल पावभाजी बेचने के साथ चौकीदारी भी करता है. बहुत जल्द ही वह करोड़ों की जमीन का मालिक बन गया.
इसको लेकर अतीक के खास मोहम्मद अशरफ व सूरजपाल को इनकम टैक्स ने कई बार नोटिस भी दिया था. अशरफ जेल में बंद होने की वजह से पेश नहीं हुआ और सूरजपाल ने भी इनकम टैक्स को कोई जवाब नहीं दाखिल किया. इसके बाद अब एक बार फिर से इनकम टैक्स विभाग ने इन संपत्तियों की जानकारी मांगी है ताकि बेनामी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सके.
इनकम टैक्स विभाग इससे पहले सूरजपाल के नाम से खरीदी गई अतीक अहमद की 6 संपत्तियों को जब्त कर चुकी है. जिस पर आयकर विभाग की निर्णायक प्राधिकारी ने मुहर भी लगा दी थी. विभाग के अनुसार इन छह संपत्तियों को करोड़ों रुपये में खरीदा गया है. इनकम टैक्स की टीम अब सूरजपाल के सभी बैंक खातों का ब्यौरा भी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें : माफिया अतीक के भाई के साले सद्दाम की जमानत मंजूर, बरेली जेल में अशरफ को पहुंचाता था मदद