भरतपुर.थाना कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों शहर में हुए एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. एक मैरिज गार्डन के बाहर शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में एक व्यक्ति के सिर में गहरी चोट लगने से मौत हो गई थी. आरोपियों ने शव सड़क किनारे फेंक दिया था. मामले में पुलिस ने तहकीकात कर 5 आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 29 जनवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश के आगरा के गांव बरबर निवासी भानूप्रताप पुत्र रामकुमार इस्तेगासा के जरिए एक रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में लिखा कि 5 दिसम्बर, 2023 को शाम 3 बजे मेरे भाई सुरजीत को उसके गांव के ही रहने वाले पवन, सचिन पुत्रान विजेन्द्र बहला फुसलाकर अपने साथ बाइक से ले गए थे. प्रार्थी और प्रार्थी की मां मंजू देवी व पड़ोसी राकेश कुमार ने ये सब देखा था. 6 दिसम्बर, 2023 को पवन, सचिन वापस आया, लेकिन साथ में जब सुरजीत नहीं लौटा, तो उनसे पूछा.
पढ़ें:मोबाइल छीनने के लिए बिहार के श्रमिक की चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर की थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - Labour Murder Accused Arrested
भाई सुरजीत के बारे में उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. साथ ही प्रार्थी को भरतपुर जाने को कहा. जिस पर सचिन व पवन, प्रार्थी और उसके पिता रामकुमार को भरतपुर लाए. ढूंढने पर सुरजीत का शव आरबीएम अस्पताल भरतपुर में होना बताया. पूछताछ करने पर बताया कि मृतक का शव थाना कोतवाली क्षेत्र में रेलवे बजरिया स्थित पुलिस चैकी के पास मिली था. शव को देखा तो उसके सिर पर कई गंभीर चोटें थीं. उसके बारे में पवन व सचिन से पूछताछ की, तो वो बार-बार अपना बयान बदलते रहे. शव को देखने से स्पष्ट था कि किसी भारी हथियार से सिर को कुचलकर मारा गया है जिससे उसकी मृत्यु हुई है. इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.
पढ़ें:उदयपुर पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पत्नी के कहने पर प्रेमिका को उतारा था मौत के घाट - Udaipur Police Solved Case
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि थानाधिकारी रामरूप मय टीम द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान शुरू किया गया. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मौके पर राहगीरों द्वारा लिए गए फोटोग्राफ से स्पष्ट था कि मृतक की हत्या की गई थी. पुलिस द्वारा मृतक के मोबाइल को राजू उर्फ राजकुमार से बरामद कर कॉल डिटेल प्राप्त कर गहनता से जांच की गई. घटना-स्थल स्टेशन बजरिया जाकर लोगों से पूछताछ की, तो लोगों ने बताया कि घटना वाले दिन मौके पर लडाई-झगड़े की आवाज सुनी थी और देखा था कि 4-5 लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर पटक गए हैं.
पढ़ें:ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, चार हत्यारे गिरफ्तार, बहन के सामने पेशाब करने से खफा थे आरोपी - 4 Arrested In Blind Murder Case
गहनता से अनुसंधान व साक्ष्य संकलित किए गए और तकनीकी सहायता ली गई. जिसमें निकलकर आया कि मृतक सुरजीत व मृतक का साथी पवन राज महल गार्डन गेट के पास शराब पी रहे थे. शराब पीते-पीते दोनों आपस में जोर-जोर से बातें कर रहे थे. इस पर राज महल गार्डन मालिक ने सतीश मैनेजर से उन दोनों व्यक्तियों को भगाने के लिए कहा, तो मृतक सुरजीत ने सतीश मैनेजर से गालीगलौच कर दी. इसी पर अन्दर से फिरोज उर्फ पोपट, नहना, राजू उर्फ राजकुमार, राजू चाचा आ गए. पोपट ने अपने भाई अकरम को फोन करके बुला लिया और सुरजीत व उसके साथी के साथ मारपीट कर दी. मारपीट में सुरजीत का साथी पवन उनसे छूटकर भाग गया और मारपीट से आई चोटों से सुरजीत बेहोश हो गया और उसे गली की दूसरी तरफ पटक कर आ गए. बाद में सुरजीत की मृत्यु हो गई. पुलिस ने इस सम्बन्ध में 5 आरोपियों को वापर्दा गिरफ्तार किया गया है.