रायबरेली:रायबरेली में एक लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ है. धमाके में वहां काम कर रहे एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक 15 साल का नाबालिक गंभीर रूप से घायल हो गया. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण फैक्ट्री के पास जुटने लगे. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. वहीं घायल को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया गया है.
लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में अचानक धमाका:महाराजगंज के पहरेमऊ निवासी लाल मोहम्मद की लाइसेंसी पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री थी. जिसमें पटाखा बनाया जाता था. अचानक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. जिससे वहां मौजूद 19 साले के मजदूर वीरेंद्र कुमार शर्मा इसकी कि चपेट में आ गया. और उसकी मौत हो गई. जबकि 15 साल का नाबालिक शिवम उर्फ छोटू गंभीर रुप से जख्मी हो गया. पहले शिवम को महाराजगंज ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल पेफर कर दिया. जिसके बाद छोटू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.