उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट; एक मजदूर की मौके पर ही मौत, दूसरे की हालत गंभीर - Blast in cracker factory kills one

रायबरेली के पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाक दहल गया. धमाके के चपेट में आने से वहां काम कर रहे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई. जिसका इलाज जारी है.

Blast in firecracker factory
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 3:20 PM IST

रायबरेली:रायबरेली में एक लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ है. धमाके में वहां काम कर रहे एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक 15 साल का नाबालिक गंभीर रूप से घायल हो गया. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण फैक्ट्री के पास जुटने लगे. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. वहीं घायल को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया गया है.

लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में अचानक धमाका:महाराजगंज के पहरेमऊ निवासी लाल मोहम्मद की लाइसेंसी पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री थी. जिसमें पटाखा बनाया जाता था. अचानक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. जिससे वहां मौजूद 19 साले के मजदूर वीरेंद्र कुमार शर्मा इसकी कि चपेट में आ गया. और उसकी मौत हो गई. जबकि 15 साल का नाबालिक शिवम उर्फ छोटू गंभीर रुप से जख्मी हो गया. पहले शिवम को महाराजगंज ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल पेफर कर दिया. जिसके बाद छोटू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे की जांच में जुटे महाराजगंज सीओ :यहां ईएमओ डॉ. अतुल पांडे ने शिवम की हालत चिंताजनक बताई है. मौके पर पहुंचे सीओ महाराजगंज पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी पर स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ HC ने दिए मुकदमा दर्ज करने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details