दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DELHI: दिल्ली के प्रशांत विहार में धमाका, सफेद पाउडर जैसी चीज मिली, जानें लोगों ने क्या कहा ? - BLAST IN PRASHANT VIHAR DELHI

-दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक बार फिर हुआ धमाका. -ड्राइवर को आई चोट.

प्रशांत विहार इलाके में धमाका
प्रशांत विहार इलाके में धमाका (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2024, 12:56 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 5:18 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में गुरुवार को धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि धमाका काफी तेज था. हालांकि नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं, दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि आज सुबह 11.48 बजे प्रशांत विहार इलाके से विस्फोट की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची.

धमाके को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें बम फटने की आवाज सुनाई दी. वहीं कल्पना शर्मा नामक महिला ने बताया कि धमाके के वक्त वह वर्कशॉप में कार ठीक करवा रही थीं. वहां मिस्त्री खड़े थे. धमाके में मेरे ड्राइवर को चोट लगी, जिसके बाद पुलिस उसे लेकर हॉस्पिटल गई. वहीं घटना के वक्त वीर सावरकर पार्क में मौजूद कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि मैं पार्क में अंदर घुसा ही था कि अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. हालांकि किसी को चोट नहीं आई. घटना के बाद से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.

लोगों ने घटना के बारे मे बताया (ETV Bharat)

मैंने वहां धुआं उठते देखा:उनके अलावा भीमशंकर नामक व्यक्ति ने बताया कि धमाके के वक्त वह पास ही बेंच पर बैठे हुए थे. धमाका किस चीज में हुआ, इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं. उन्होंने कहा, धमाके की आवाज बहुत तेज थी, जिसके बाद मैंने वहां धुआं उठते हुए देखा. 38 दिन में दूसरी बार प्रशांत विहार इलाके में धमाके की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है कि यह धमाका कैसे हुआ और इसके पीछे कौन लोग हैं. मौके से फारेंसिक टीम को सफेद पाउडर सा दिखने वाला पदार्थ भी मिला है. बता दें कि 22 अक्टूबर को प्रशांत विहार में स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर भी धमाका हुआ था. धमाका काफी जोरदार था. हालांकि उसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था. धमाके की जांच एनआईए कर रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केजरीवाल ने शाह पर साधा निशाना, कहा- किसी और को दे दें जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें-दिल्ली में 13 साल बाद हुआ ब्लास्ट, NIA, NSG, Anti-Terror Agency और दिल्ली पुलिस अलर्ट पर

Last Updated : Nov 28, 2024, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details