जमशेदपुरः पूरा शहर शुक्रवार को अचानक अंधकार में डूब गया. अचानक शहर की बिजली गुल हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, टाटा स्टील प्लांट के अंदर एक ब्लास्ट का वीडिओ शहर में तेजी से वायरल हुआ है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. वहीं मामले में टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से सूचना जारी कर बताया गया है कि प्लांट में थोड़ी तकनीकी खराबी आई थी, जिसे दूर कर लिया गया है. टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से अफवाह से बचने की अपील की गई है.
शाम सात बजे गुल हो गई शहर की बिजली
बता दें कि जमशेदपुर में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे अचानक से पूरे शहर की बिजली कट गई. शहर के साथ टीएमएच और टाटा मोटर्स अस्पताल समेत कई अस्पतालों की बिजली कट गई. इस कारण लोग जहां थे, वहीं पर थम गए. इधर, टाटा स्टील प्लांट के अंदर और टीएमएच समेत अन्य अस्पतालों में वैकल्पिक इंतजाम किए गए. इस कारण तत्काल बिजली की सप्लाई सामान्य हो गई. आपको बता दें कि बिजली गुल होने के बाद शहर में एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें यह दिख रहा है कि टाटा स्टील प्लांट के अंदर से आग की लपटें उठ रही हैं और पूरा शहर ब्लैक आउट हो गया है.
टाटा स्टील कॉरपोरेट कमन्युनिकेशन का पक्ष
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद टाटा स्टील कॉरपोरेट कमन्युनिकेशन द्वारा स्थिति स्पष्ट की गई है. बताया गया है कि शाम में थोड़ी देर के लिए बिजली गुल होने से जमशेदपुर के कुछ इलाके प्रभावित हुए हैं. हालांकि कुछ ही देर में बिजली बहाल कर दी गई थी. हमारे आपातकालीन प्रबंधन प्रोटोकॉल के हिस्से के रूप में हमने ब्लास्ट फर्नेस को सुरक्षित रूप से नष्ट करने की पहल की. इसके लिए गैस छोड़े गए और भट्ठी को फिर से चालू करने के लिए तत्काल कदम उठाए गए हैं.