श्रीगंगानगर : जिले के सूरतगढ़ में काले हिरण के शिकार के मामले ने तूल पकड़ लिया है. तीन दिन से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और हिरण के शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं, इस मामले में श्रीगंगानगर के जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि नियमानुसार मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
प्रदर्शनकारी अमित कड़वासरा ने बताया कि श्रीगंगानगर के जिला वन अधिकारी और सूरतगढ़ के रेंजर को सस्पेंड करने और शिकारी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले तीन दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आरोप है कि प्रशासन इस ओर संजीदा नहीं है. आरोप ये भी है कि प्रशासन से कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा. ऐसे में भगवानगढ़ के पास नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. यही नहीं काले हिरण के शव को हाईवे पर रख दिया गया है. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की गई.