उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री बीएल वर्मा बोले- निठल्ले बच्चे की तरह है विपक्ष, 36 पार्टियों ने मिलकर हासिल की 234 सीट, वे इसे जीत कैसे बता रहे - bl varma target opposition - BL VARMA TARGET OPPOSITION

बीजेपी को चुनाव में सफलता मिलने के बाद बीएल वर्मा गिरिराज जी के दर्शन करने मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्ष को निठल्ला बताया.

Etv Bharat
बीएल वर्मा ने विपक्ष को बताया निठल्ला (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 8:20 AM IST

बीएल वर्मा ने बीजेपी की सफलता के बाद विपक्ष को बताया निठल्ला (etv bharat reporter)

मथुरा: केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा गुरुवार को गिरिराज की शरण में गोवर्धन पहुंचे. उन्होंने विधि-विधान से यहां पूजा की. इस दौरान उन्होंने तीसरी बार बन रही मोदी सरकार की सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह भगवान के दर्शन करने के लिए आते रहते हैं. तीसरी बार बन रही मोदी सरकार के लिए वह इस बार प्रार्थना करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से 10 सालों में मोदी सरकार ने विकास किया है, आगे भी वह इस तरह से कार्य करती रहेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष निठल्ले बच्चे की तरह है. 36 पार्टियां मिलने के बाद भी उनकी 234 सीटें आई हैं. जबकि अकेले भाजपा की 240 सीटें आई हैं, तो वह किस तरह से इसे अपनी जीत बता रहे हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री बोले- बिहारी जी से मेरा लगाव :केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि मैं ब्रज क्षेत्र में लगातार भाजपा का अध्यक्ष भी रहा हूं. ब्रज क्षेत्र से बिहारी जी से मेरा बड़ा लगाव रहा है ,चाहे बिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेना हो चाहे गिर्राज जी का आशीर्वाद लेना हो. मेरा यहां आना-जाना निरंतर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बन रही है. इसके लिए मैं गिरिराज जी से और बिहारी जी से प्रार्थना करता हूं कि उनकी सरकार मजबूती के साथ चले.

इसे भी पढ़े-Bjp की हार पर साध्वी प्राची बोलीं- राम तो हम सबके दिल में, ये वही अयोध्या जिसने माता सीता पर लगाए थे आरोप; Video - Sadhvi Prachi On Bjp Defeat


विपक्ष पर हमला बोलते हुए बी एल वर्मा ने कहा, कि उन लोगों को तो कुछ ना कुछ बोलना ही है. वह कहते हैं कि हमारी जीत हुई है. पता नहीं वह इसे अपनी किस तरह से जीत मानते हैं. 36 पार्टियां मिलाकर 234 सीटें लेकर आईं हैं. अकेले भाजपा की सीट 240 आई है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है, एक बच्चा है जो 95 परसेंट को भी कम मानता है. उसके 90 में से 90 आते हैं तो वह निराश होता है. एक ऐसा होता है जो, निठल्ला होता है. वह कहता है मैं किसी तरीके से पास हो जाऊं और 40% आ जाए तो वह उसी में खुश हो जाता है, तो यह 40% जैसे लोग हैं. हमें लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जैसे 10 सालों से सरकार चली है, आगे भी उसी तरह से चलेगी जिससे देश का कल्याण होगा.

यह भी पढ़े-जेडीयू ने यूपी में बदला अपना अध्यक्ष, अनूप सिंह पटेल को सौंपी गई जिम्मेदारी - Up Jdu President Anoop Singh Patel

ABOUT THE AUTHOR

...view details