जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने रविवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में संगठनात्मक चुनावों के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों की प्रदेश स्तरीय बैठक ली. उन्होंने प्रदेश की कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा का पुराना काम है और जनता भाजपा के कार्यों की प्रशंसा भी करती है. देश के अन्य राज्य राजस्थान के भाजपा संगठन से प्रेरणा लेते है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ मंडलों के चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है.
उन्होंने प्राथमिकता से प्रदेशभर में मंडलों की चुनावी प्रक्रिया शत-प्रतिशत पूरा करने पर जोर दिया. बैठक में राष्ट्रीय मंत्री एवं सदस्यता प्रभारी रितुराज सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, संगठन पर्व प्रदेश संयोजक नारायण पंचारिया और सक्रिय सदस्यता अभियान के प्रमुख ओंकार सिंह लखावत, संगठन पर्व के सह संयोजक हरिराम रणवां, सुशील कटारा और दामोदर अग्रवाल सहित सभी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे.
पढ़ें :सीएम भजनलाल बोले- युवाओं पर कुठाराघात करने वालों को छोड़ेंगे नहीं, चाहे वह कितना भी बड़ा हो - CM BHAJANLAL ON YOUTH
संविधान गौरव यात्रा की रखी परिकल्पना : संगठनात्मक बैठक के बाद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ चर्चा की. भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने पार्टी द्वारा आगामी दिनों में निकाली जाने वाली संविधान गौरव यात्रा की परिकल्पना सबके समक्ष रखी.
जनता को बताएंगे कांग्रेस के कारनामे : प्रदेशाध्यक्ष ने पदाधिकारियों से आह्वान किया कि संविधान गौरव अभियान के माध्यम से जनता को बताया जाएगा कि कांग्रेस ने 60 साल में किस प्रकार संविधान से छेडछाड़ की और किस प्रकार से बाबा साहब अंबेडकर को प्रताड़ित किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपने संबोधन में संगठन पर्व 2024 के तहत करीब तीन महीने से चल रहे कार्यक्रम की भूमिका रखी. साथ ही सभी जिला निर्वाचन अधिकारी का उत्साहवर्धन किया.