नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान करदाताओं का पैसा निजी सुख-सुविधाओं पर खर्च करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. फिरोजशाह रोड स्थित केजरीवाल के वर्तमान आवास के सामने प्रदर्शन कर रहे दिल्ली की भाजपा इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि लाखों रुपये खर्च कर ‘शीशमहल’ (फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला) में लगाई गईं शौचालय की 15 सीट गायब हैं.
वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में मानव श्रृंखला :दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव अलका गुर्जर की अगुवाई में मंगलवार को मानव श्रृंखला बनाकर हाथों में पोस्टर बैनर लेकर बीजेपी का प्रदर्शन जारी है. भाजपा की दिल्ली इकाई की सह-प्रभारी अलका गुर्जर ने कहा कि यह मुद्दा लोगों को सीधे तौर पर प्रभावित करता है क्योंकि इसमें करदाताओं का पैसा शामिल है और ‘आप’ को इसे ‘‘लूटने’’ की इजाजत नहीं दी जा सकती.
शीशमहल के अंदर जनता के करोड़ों रुपये बर्बाद :भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी अनु ने बताया कि आज हम यहां इसलिए आए हैं कि केजरीवाल के भ्रष्टाचार को उजागर करें. केजरीवाल कट्टर बेईमान है. दिल्ली की जनता को उन्होंने लूटा है. उनके शीशमहल के अंदर करोड़ों के टॉयलेट सीट कमोड लगा है, जो रिमोट से चलते हैं. साथ ही फ्लश के लिए सेंसर लगा है. इन सब पर करोड़ों रुपये बर्बाद किया है.