पटना: बिहार में रविवार को एनडीए गठबंधन की नई सरकार का गठन हुआ. सत्ता परिवर्तन को लेकर भाजपा और जदयू के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल था. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले बड़ी संख्या में दोनों दलों के कार्यकर्ता राजभवन पहुंचे. कार्यकर्ता अपने-अपने ढंग से खुशियां मनाते नजर आये. ढोल नगाड़ा पर झूमते गाते नजर आए. इसी बीच नरेंद्र मोदी के एक जबरा फैन अभय तूफानी मिला. नरेंद्र मोदी के समर्थन में गीत गाकर खूब जश्न मनाया.
बिहार में राम राज्य आ गया: अभय तूफानी ने गाना गाते हुए बताया कि डेढ़ साल के भीतर नीतीश कुमार, भाजपा के साथ आकर सरकार बना लिए हैं. इस मौके पर उसने कहा कि सुबह का भूला शाम में घर लौट आए तो इसे भूला नहीं कहते. नीतीश कुमार डेढ़ साल में अपडेट हो गए हैं और पीएम मोदी से भेंट हो गए हैं. मोदी से मुलाकात होने के बाद बिहार का मामला पूरी तरह सेट हो गया है. बिहार में राम राज्य आ गया है. मोदी के राज्य में अयोध्या सेट हो गया और अब बिहार भी सेट हो गया है.
केंद्र में बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी: अभय तूफानी के गाने का अगला मुखरा कुछ इस प्रकार से था. देशवा के शान हवे मोदी, आतंकियों के धो दी. बोलअ ताड़े ढ़ेर विरोधी, उनका के बिना सर्फ के धो दी. अभय ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के अलग होने से कांग्रेस परेशान है. लेकिन 2024 में तय हो गया है कि भारी बहुमत से भाजपा सरकार बन रही है. पूरे देश में राम राज्य का बिगुल फूंका जा चुका है. बिहार में इस सरकार के गठन से पूरे बिहार के लोग खुश हैं. वो इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए राज भवन पहुंचे हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः सीएम हाउस के बाहर ढोल नगाड़े के साथ पहुंचे जदयू और भाजपा कार्यकर्ता, मनायी खुशियां
इसे भी पढ़ेंः PM मोदी ने CM नीतीश को दी बधाई, बोले- 'राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी यह सरकार'