दिल्ली विधानसभा के बाहर अचानक पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बुधवार को बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक कुछ कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा पहुंच गए. हालांकि इस दौरान मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. विधानसभा के गेट पर पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल इस्तीफा दो के नारे लगाए. उनके साथ कुछ अन्य कार्यकर्ता विधानसभा की गेट पर चढ़ गए. वे लोग विधानसभा परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. उसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर वहां से हटाया गया.
सचदेवा की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के गेट पर काफी हंगामा किया. वहीं दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के सभी आठ विधायकों ने नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर और बाहर बीजेपी यही मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र बुलाया गया था तो हमने अपनी आवाज को उठाया.
ये भी पढ़ें :शराब घोटाला मामले में 28 मार्च को सीएम केजरीवाल करेंगे बड़ा खुलासा : सुनीता केजरीवाल
बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि विशेष सत्र के अंदर ऐसे बहुत से मुद्दे होते हैं जिन्हें उठना होता है. इसलिए विशेष सत्र बुलाया जाता है, लेकिन आम आदमी पार्टी के लोगों ने जिस प्रकार केजरीवाल को बचाने के लिए हंगामा किया, यह सबसे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है. केजरीवाल को ईडी ने तथ्यों के आधार पर गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार में लिप्त केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. यह एक नहीं अनेक भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध होने वाले हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए. बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि जब मुख्यमंत्री गिरफ्तार हो गए हैं. तब आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री कहते हैं कि पानी की स्थिति ठीक नहीं है, अस्पतालों की स्थिति ठीक नहीं है. यह क्या उन्हें शोभा देता है. 9 साल तक वह कहां सोए हुए थे. अब जिस तरह का व्यवहार इनका हुआ है दिल्ली विधानसभा को तुरंत भंग कर देना चाहिए.
हालांकि, प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेकर सिविल लाइन थाने लेकर गई है. आज दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था. वही इस दौरान विधानसभा के अंदर भी आम आदमी पार्टी के विधायक और भाजपा के विधायक एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक जहां मैं हूं केजरीवाल की टीशर्ट पहनकर पहुंचे तो वहीं भाजपा के विधायक भी हाथों में तख्ती लेकर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :गंभीर परिणाम भुगतना होगा, अदालतों में प्रदर्शन पर AAP समर्थक वकीलों को हाईकोर्ट ने दी चेतावनी