बेमेतरा: बेमेतरा के कबीर कुटी के पास बने किसान भवन के लोकार्पण को लेकर बेमेतरा पहुंचे. इसमें शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे. लेकिन कबीर कुटी के पास मुख्य मार्ग में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया और नारेबाजी भी की. नारेबाजी के दौरान कांग्रेस और भाजपा के कार्यकताओं में भिंडत हो गई है जहां पुलिस ने बीच बचाव किया.
बेमेतरा में पूर्व सीएम को भाजपाइयों ने दिखाए काले झंडे - BHUPESH BAGHEL IN BEMETARA
बेमेतरा रेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : 5 hours ago
|Updated : 4 hours ago
भाजपा ने पूर्व सीएम को क्यों दिखाए काले झंडे:बेमेतरा शहर में 50 लाख की लागत से पूर्व की सरकार के दौरान किसान भवन बनाया गया. जिसके लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू को बनाया गया. स्थानीय विधायक दीपेश साहू को विशिष्ट अतिथि बनाया गया. साथ ही पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को भी विशिष्ठ अतिथि बनाया गया था. बीते दो दिनों से भाजपाइयों ने स्थानीय विधायक को कार्यक्रम में तव्वजो नहीं देने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया में विरोध जताया. आज जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे तो भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है.
रेस्ट हाउस के बाहर भिड़े भाजपा- कांग्रेस के कार्यकर्ता: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कबीर कुटी के पास भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना काफिला रोका और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उसके बाद रेस्ट हाउस के लिए निकल पड़े. भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ता रेस्ट हाउस के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए.इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. जिसे पुलिस ने सुलझाया.