छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में पूर्व सीएम को भाजपाइयों ने दिखाए काले झंडे - BHUPESH BAGHEL IN BEMETARA

बेमेतरा रेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई.

Bhupesh Baghel in Bemetara
बेमेतरा में प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

बेमेतरा: बेमेतरा के कबीर कुटी के पास बने किसान भवन के लोकार्पण को लेकर बेमेतरा पहुंचे. इसमें शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे. लेकिन कबीर कुटी के पास मुख्य मार्ग में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया और नारेबाजी भी की. नारेबाजी के दौरान कांग्रेस और भाजपा के कार्यकताओं में भिंडत हो गई है जहां पुलिस ने बीच बचाव किया.

भाजपा ने पूर्व सीएम को क्यों दिखाए काले झंडे:बेमेतरा शहर में 50 लाख की लागत से पूर्व की सरकार के दौरान किसान भवन बनाया गया. जिसके लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू को बनाया गया. स्थानीय विधायक दीपेश साहू को विशिष्ट अतिथि बनाया गया. साथ ही पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को भी विशिष्ठ अतिथि बनाया गया था. बीते दो दिनों से भाजपाइयों ने स्थानीय विधायक को कार्यक्रम में तव्वजो नहीं देने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया में विरोध जताया. आज जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे तो भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है.

बेमेतरा में भाजपाइयों ने किया पूर्व सीएम का विरोध (ETV Bharat Chhattisgarh)

रेस्ट हाउस के बाहर भिड़े भाजपा- कांग्रेस के कार्यकर्ता: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कबीर कुटी के पास भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना काफिला रोका और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उसके बाद रेस्ट हाउस के लिए निकल पड़े. भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ता रेस्ट हाउस के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए.इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. जिसे पुलिस ने सुलझाया.

बेमेतरा रेस्ट हाउस के बाहर प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)
नक्सली घटनाओं में आम लोगों की मौत के सवाल पर भड़के गृहमंत्री विजय शर्मा, पिछले सत्र में पूछे सवाल दोहराया, हंगामा
रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत 999 रुपए में हवाई सफर, तीन शहर हवाई मार्ग से जुड़े
विधानसभा में उठा हॉस्पिटलों में फायर सेफ्टी ऑडिट का मुद्दा, नर्सिंग होम एक्ट में नए नियम की भी मांग
Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details