सरगुजा : अयोध्या राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की साक्षी पूरी दुनिया बनीं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भक्त मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की जनता को अयोध्या रामलला मंदिर के दर्शन कराने के लिए योजना चलाई है.इस योजना के तहत आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.आस्था स्पेशल ट्रेन में भक्तों के आने जाने से लेकर अयोध्या में ठहरने और खाने का इंतजाम भी शासन ने किया है.छत्तीसगढ़ की जनता आवेदन करने के बाद इस योजना का लाभ ले सकती है.
सरगुजा संभाग से रवाना हुई पहली ट्रेन :इसी कड़ी में सरगुजा संभाग से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन बुधवार को रवाना की गई. लेकिन इस ट्रेन में सिर्फ बीजेपी पदाधिकारी स्वयं के खर्च पर अयोध्या गए हैं. आस्था स्पेशल ट्रेन से संभाग के छह जिलों से कुल 1344 बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता श्री रामलला दर्शन के लिए गए हैं. इनमें बीजेपी के पोलिंग एजेंट, शक्ति केंद्र, मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता, महिला मोर्चा, पिछड़ावर्ग मोर्चा, अल्प संख्यक मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हैं.