छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा संभाग के बीजेपी वर्कर्स अयोध्या रामलला दर्शन के लिए रवाना, आस्था स्पेशल ट्रेन को चिंतामणि महाराज ने दिखाई हरी झंडी - चिंतामणि महाराज

Ayodhya Ramlala Darshan अयोध्या रामलला दर्शन के लिए सरगुजा संभाग से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई.इस ट्रेन में बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अयोध्या के लिए रवाना हुए. आस्था स्पेशल ट्रेन 6 मार्च की दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर रवाना की गई. Aastha special train

Ayodhya Ramlala Darshan
सरगुजा संभाग के बीजेपी वर्कर्स अयोध्या रवाना

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 6, 2024, 6:15 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 5:00 PM IST

बीजेपी वर्कर्स अयोध्या रामलला दर्शन के लिए रवाना

सरगुजा : अयोध्या राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की साक्षी पूरी दुनिया बनीं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भक्त मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की जनता को अयोध्या रामलला मंदिर के दर्शन कराने के लिए योजना चलाई है.इस योजना के तहत आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.आस्था स्पेशल ट्रेन में भक्तों के आने जाने से लेकर अयोध्या में ठहरने और खाने का इंतजाम भी शासन ने किया है.छत्तीसगढ़ की जनता आवेदन करने के बाद इस योजना का लाभ ले सकती है.

सरगुजा संभाग से रवाना हुई पहली ट्रेन :इसी कड़ी में सरगुजा संभाग से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन बुधवार को रवाना की गई. लेकिन इस ट्रेन में सिर्फ बीजेपी पदाधिकारी स्वयं के खर्च पर अयोध्या गए हैं. आस्था स्पेशल ट्रेन से संभाग के छह जिलों से कुल 1344 बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता श्री रामलला दर्शन के लिए गए हैं. इनमें बीजेपी के पोलिंग एजेंट, शक्ति केंद्र, मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता, महिला मोर्चा, पिछड़ावर्ग मोर्चा, अल्प संख्यक मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हैं.

बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन बुधवार दोपहर रवाना हुई. बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. चिंतामणि महाराज ने बताया कि आस्था स्पेशल ट्रेन सरगुजा संभाग के जिलों में रुककर पंजीकृत लोगों को लेते हुए अयोध्या जाएगी.

''अयोध्या में राम मंदिर बनने की लंबी प्रतीक्षा समाप्त हुई हैं.भक्त अब रामलला के दर्शन करने के लिए उत्साहित हैं.इसी कड़ी में आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना की गई है.''- चिंतामणि महाराज, लोकसभा प्रत्याशी सरगुजा

यात्रा के संभाग प्रभारी राम लखन पैकरा के मुताबिक श्री रामलला दर्शन के लिए सरगुजा संभाग से कुल 1344 श्रद्धालु अयोध्या जा रहे हैं. यह यात्रा 4 दिनों की है. रामलला दर्शन के लिए 25 से 65 वर्ष के ऐसे श्रद्धालु जा रहे हैं जो आने वाले समय में बीजेपी के लिए काम कर सकें. सभी बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्वयं के वहन पर 12-12 सौ का टिकट कराया है.

मुंगेली में प्रदीप मिश्रा से शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, सरकार ने दिया है राज्य अतिथि का दर्जा
छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना, बिलासपुर से आस्था स्पेशल ट्रेन रामभक्तों को लेकर रवाना
अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर से रवाना, CM साय ने दिखाई हरी झंडी
Last Updated : Mar 7, 2024, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details