राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, PM मोदी की सभा में जयपुर आ रहे थे सभी - ACCIDENT IN SAWAI MADHOPUR

सवाई माधोपुर से जयपुर आ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में सभी लोग घायल हो गए.

भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर
भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2024, 12:11 PM IST

सवाई माधोपुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में आयोजित विशाल आम सभा में शामिल होने जा रहे सवाई माधोपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में कार में सवार 7 लोग घायल हो गए. इनमें से 4 कार्यकर्ताओं को अधिक चोट आई है. जिसपर एक को जयपुर, एक को सामान्य चिकित्सालय से रणथंभौर सेविका अस्पताल रेफर किया गया है और दो का सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. अन्य तीन कार्यकर्ताओं को हल्की चोट आई है.

दुर्घटना में घायल हुए कार्यवाहक सभापति के परिजन सुरजीत सिंह ने बताया कि जयपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा में शामिल होने के लिए मंगलवार सुबह सवाई माधोपुर से भाजपा जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया, शहर मंडल अध्यक्ष श्रीचरण महावर, शहर मंडल उपाध्यक्ष अविनाश चौधरी, भाजपा कार्यकर्ता गोवर्धन सोनी और जयप्रकाश सांवरिया, सुरजीत सिंह सहित अन्य लोग कार से जयपुर जा रहे थे. दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के कुस्तला टोल के पास टोंक की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार में सवार सभी घायल हो गए, जिन्हें सवाई माधोपुर के सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया.

पढे़ं.भीलवाड़ा में खड़े ट्रक में घुसा कंटेनर, हादसे के बाद लगी आग

सात में से चार लोग अधिक घायल हैं. वहीं, तीन को हल्की चोट आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. गंभीर घायल दीनदयाल मथुरिया को जयपुर रेफर किया गया है और अविनाश चौधरी को रणथंभौर सेविका अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. अन्य दो घायलों का सामान्य चिकित्सालय में उपचार जारी है. दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details