नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बुलंदशहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. चोला के नजदीक पुलिस फायरिंग रेंज मैदान में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. बुलंदशहर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री तकरीबन 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 2014 में भी प्रधानमंत्री मोदी ने इसी क्षेत्र में जनसभा की थी. माना जा रहा है कि इस जनसभा से पीएम मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को साधने की कवायद करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी की बुलंदशहर में आयोजित होने वाली जनसभा में गाजियाबाद से भी भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा की महानगर इकाई ने बैठक कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी. भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये पहली जनसभा होगी. प्रत्येक विधानसभा से 50 बस यानी कि महानगर गाजियाबाद से कुल डेढ़ सौ बसें और 600 गाड़ियां पीएम मोदी के चाहने वालों को लेकर बुलंदशहर पहुंचेंगे. बुलंदशहर में आयोजित होने वाली पीएम मोदी की जनसभा में महानगर गाजियाबाद से दस हजार भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे. जबकि पूरे जिले से तकरीबन 25000 कार्यकर्ता शामिल होंगे.