रांची:एनडीए में सीटों के बंटवारे से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया है. ईचागढ़ सीट आजसू के खाते में जाने की संभावना को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं खुलकर नाराजगी प्रकट की. ईचागढ़ से मलखान सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ना केवल नारेबाजी की, बल्कि प्रदेश नेतृत्व से इस तरह का समझौता नहीं करने की धमकी भी दी. इस दौरान नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के द्वारा ईचागढ़ सीट को आजसू के खाते में नहीं देने की अपील करते हुए इसपर पुनर्विचार करने की अपील करते नजर आए.
पार्टी को खामियाजा भुगतने की चेतावनी
ईचागढ़ से आए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार दास कहते हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस विधानसभा सीट से बीजेपी के संजय सेठ और रामटहल चौधरी जीतते रहे हैं. ईचागढ़ की जनता ने बीजेपी को यहां मजबूत करने का काम किया है, लेकिन जब वक्त मौका देने का आया है तो आप मुकर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि पार्टी फैसला वापस नहीं लेती है तो इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा.
ईचागढ़ सीट आजसू को देना स्वीकार्य नहीं
वहीं बीजेपी समर्थक धनंजय मंडल कहते हैं कि ईचागढ़ के कार्यकर्ता बीजेपी को जीताने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रखी है. ऐसे में यदि गठबंधन के तहत यह सीट आजसू के खाते में चली जाती है तो इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसका खामियाजा पार्टी को भुगतान पड़ेगा.