हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में कांग्रेस क्लीन स्वीप, पानीपत में भी बीजेपी की बल्ले-बल्ले, जानें 9 विधानसभा सीटों का हाल - HARYANA ELECTION RESULT 2024

Haryana Election Result 2024: जीटी रोड बेल्ट वाले करनाल और पानीपत जिले की 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कांग्रेस को क्लीन स्वीप किया है.

Haryana Election Result 2024
Haryana Election Result 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 9, 2024, 9:23 AM IST

करनाल:हरियाणा में पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार बनने जा रही है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बीजेपी को 48, कांग्रेस को 37, इनेलो को दो और निर्दलीयों को तीन सीटें मिली हैं. बहुमत के आंकड़े (46) को पार कर बीजेपी ने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचा है. कई सीटें तो ऐसी हैं जहां पर बीजेपी ने कांग्रेस को क्लीन स्वीप किया है. इनमें करनाल और पानीपत जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं.

करनाल जिले में कांग्रेस क्लीन स्वीप: करनाल जिले की विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कांग्रेस को क्लीन स्वीप किया है. करनाल विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन आनंद ने 33,652 वोटों से जीत दर्ज की है. जगमोहन आनंद को 90006 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार सुमिता विर्क रहीं, जिन्हें 56,354 वोट मिले. बता दें कि करनाल विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है.

इंद्री और असंध सीट से बीजेपी की जीत: करनाल जिले की इंद्री विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामकुमार कश्यप ने 7378 वोटों से जीत हासिल की है. रामकुमार कश्यप को 62564 वोट मिले. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राकेश कंबोज को 55186 वोट मिले. इस सीट से रामकुमार कश्यप दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. करनाल की असंध विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने 2306 वोटों से जीत हासिल की है. योगेंद्र राणा को 54761 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी को 52455 वोट मिले. यहां पर भाजपा ने पहली बार जीत हासिल की है.

घरौंडा और नीलोखेड़ी सीट पर कांग्रेस की हार: घरौंडा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हरविंदर कल्याण ने 4531 वोटों से जीत हासिल की. हरविंदर कल्याण को 87236 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के वरिंदर सिंह राठौर को 82705 वोट मिले हैं. यहां पर हरविंदर कल्याण ने तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाई है. नीलोखेड़ी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के भगवान दास ने 18845 वोटों से जीत हासिल की है. यहां पर भगवान दास को 77902 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के धर्मपाल को 59057 वोट मिले हैं. यहां पर भगवान दास कबीरपंथी ने मौजूदा विधायक धर्मपाल को हराकर दूसरी बार विधायक बने हैं.

पानीपत में भी कांग्रेस का क्लीन स्वीप: पानीपत जिले की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर कांग्रेस को क्लीन स्वीप किया है. पानीपत शहरी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी प्रमोद कुमार विज ने कांग्रेस के वरिंदर कुमार शाह को 35672 वोट के अंतर से हराया है. प्रमोद विज को 81750 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार को 46078 वोट मिले हैं.

पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महिपाल ढांडा ने कांग्रेस उम्मीदवार सचिन कुंडू को 50212 वोट के अंतर से हराया. यहां पर महिपाल डंडा को 101079 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सचिन कुंडू को 50867 वोट मिले.

समालखा विधानसभा सीट पर बीजेपी पहली बार कमल खिलाने में कामयाब रही है. इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार मनमोहन भड़ाना ने कांग्रेस उम्मीदवार धर्म सिंह छौक्कर को 19315 वोट से हराया है. यहां पर मनमोहन भड़ाना को 81293 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह को 61978 वोट मिले.
इसराना सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने कांग्रेस के बलवीर सिंह वाल्मीकि को 13805 वोट से हराया. यहां पर कृष्ण लाल पंवार को 67538 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बलबीर सिंह वाल्मीकि को 53643 वोट मिले.

इस तरह करनाल और पानीपत जिले की 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर कांग्रेस को क्लीन स्वीप किया है. पानीपत और करनाल जीटी रोड बेल्ट में आते हैं. यहां बीजेपी साल 2014 से मजबूत रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा की 17 एससी सीटों पर किसने मारी बाजी, बीजेपी और कांग्रेस के खाते में आई कितनी सीटें?

ये भी पढ़ें- महज 32 वोटों से जीता बीजेपी उम्मीदवार, कांग्रेस प्रत्याशी ने बनाया जीत का रिकॉर्ड, इन सीटों पर रहा कड़ा मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details