बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'TMC के गुंडे महिलाओं पर ढा रहे जुल्म', विरोध में महिला बीजेपी का पटना में प्रदर्शन - burnt effigy of Mamata Banerjee

BJP Burnt Effigy In Patna: बंगाल में टीएमसी के गुंडों के द्वारा महिलाओं पर प्रतिदिन हो रहे अत्याचार के खिलाफ पटना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद के उम्मीदवार धर्मशिला गुप्ता के अगुवाई में इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचकर पुतला दहन किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

महिला बीजेपी का पटना में प्रदर्शन
महिला बीजेपी का पटना में प्रदर्शन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 8:26 PM IST

1

पटना: बंगाल में महिलाओं खिलाफ पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद के उम्मीदवार धर्मशिला गुप्ता के अगुवाई में भाजपा प्रदेश कार्यालय से महिला मोर्चा की सैकड़ों महिला कार्यकर्ता ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाए और इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया.

पटना में ममता बनर्जी का पुतला फूंका:भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष धर्मशिला गुप्ता ने बताया कि ममता सरकार में महिला सुरक्षित नहीं हैं. बंगाल में लगातार महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं. यहां तक की जेल में भी बलात्कार की कई घटनाएं हो रही है. टीएमसी के गुंडे लगातार महिलाओं पर जुल्म ढा रही है. जब बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने संदेशखली थाना क्षेत्र में प्रदर्शन किया तो टीएमसी की गुंडे ने उनके साथ मारपीट की और प्रशासन ने कई भाजपा के महिला कार्यकर्ता को भी जेल भेज दिया.

"ममता सरकार में महिला सुरक्षित नहीं है. टीएमसी के गुंडे लगातार महिलाओं पर जुल्म ढा रहे हैं. महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं. इसके खिलाफ आज हम लोगों ने ममता बनर्जी का पटना में पुतला दहन किया है. आगे रणनीति बनाकर पूरे देश में महिला मोर्चा आंदोलन करने का भी काम करेगी."-धर्मशिला गुप्ता, अध्यक्ष, बीजेपी महिला मोर्चा

टीएमसी के गुंडे महिलाओं पर ढा रहे जुल्म: उन्होंने कहा कि हम ममता बनर्जी से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और गुंडागर्दी को नहीं रोकेगी तो निश्चित तौर पर पूरे देश में भाजपा महिला मोर्चा आंदोलन करेगी. ममता बनर्जी खुद महिला है और महिला को सम्मान के साथ जीने का अधिकार पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में नहीं है. जिस तरह की घटना महिलाओं के साथ पश्चिम बंगाल में हो रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है और इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा लड़ाई लड़ते रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details