झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इस दिन बीजेपी जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, उसके बाद धीरे-धीरे होगा उम्मीदवारों के नाम का एलान! - BJP manifesto - BJP MANIFESTO

BJP manifesto. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र तैयार कर लिया है. बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि वे कब इसे जारी करेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि उम्मीदवारों के नाम का एलान कब किया जाएगा.

BJP MANIFESTO
बीजेपी का झंडा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2024, 12:45 PM IST

हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र पीएम मोदी के झारखंड दौरे के बाद जारी किया जाएगा. इस बारे में असम से सीएम और बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री दो अक्टूबर को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इसके बाद तीन अक्टूबर से पार्टी अपने घोषणा पत्र के मुख्य बिंदुओं को जारी करना शुरू कर देगी.

हिमंता बिस्वा सरमा का बयान (ईटीवी भारत)

हजारीबाग में पीएम मोदी के सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे हिमंता बिस्वा सरमा ने साफ कर दिया कि बीजेपी का घोषणा पत्र पीएम मोदी के दौरे के बाद जारी किया जाएगा. इसके बाद अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की जाएगी. पीएम मोदी दो अक्टूबर को झारखंड दौरे पर रहेंगे.

दो अक्टूबर को पीएम मोदी का झारखंड दौरा

दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग दौरे पर आ रहे हैं. यहां वे झारखंड में हो रहे परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे. इस सभा में प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे. इसके लिए तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं. पीएम के दौरे को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा ने सभा स्थल का जायजा लिया. परिवर्तन यात्रा की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी. जिसमें झारखंड के सभी 24 जिलों के 81 विधानसभा क्षेत्र को कवर करने लक्ष्य दिया गया था.

चुनावी तैयारियों का भी हिमंता ने लिया जाएगा.

हजारीबाग में हिमंता बिस्वा सरमा ने पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने झामुमो और हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. हजारीबाग में एक बार फिर हिमंता ने डेमोग्राफी चेंज और घुसपैठ को लेकर झारखंड सरकार को घेरा है. हिमंता ने साफ किया कि जो भी भारत का नागरिक नहीं होगा उसे भारत छोड़ कर जाना होगा. इसके लिए एक फार्मूला भी तय किया गया है.

ये भी पढ़ें:

घुसपैठ पर हिमंता का हेमंत पर प्रहार, कहा- हेमंत सोरेन को शायद डेमोग्राफी का मतलब पता नहीं है - Statement on infiltration

हुसैनाबाद विधानसभा सीट बनी हॉट! कौन-कौन हो सकते हैं प्रत्याशी - Jharkhand Assembly Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details