नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कई मुद्दों पर चर्चा की. विधानसभा सत्र इस बार कई मायनों में खास है. मुख्यमंत्री आतिशी पहली बार सत्र में हिस्सा ले रही है तो नेता विपक्ष के रूप में विजेंद्र गुप्ता आज सत्र में मौजूद हैं. इस सत्र में वे किन-किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे उन्होंने हमारे साथ साझा की.
आप की सरकार भ्रष्ट पार्टी की सरकार: विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा के सभी विधायक सत्र में दिल्ली की 2 करोड़ जनता की समस्याओं पर चर्चा करने और सरकार को इन सब पर जवाब देने के लिए मजबूर करेंगे. आम आदमी पार्टी' की सरकार अब 'भ्रष्ट पार्टी' की सरकार बन चुकी है. ईमानदारी का तमगा लगाकर पूरी दुनिया में घूम-घूम कर खुद को सबसे ईमानदार कहने वाले आप नेताओं ने अपने 10 साल के कुशासन में कोई ऐसा विभाग नहीं छोड़ा जहां भ्रष्टाचार न हुआ हो.
पानी की किल्लत से जूझ रहे दिल्ली के लोग: नेता विपक्ष ने कहा कि सत्र में विपक्ष आक्रामक रवैया अपनाते हुए सरकार से जवाब मांगेगा. मानसून की बारिश में लगभग 50 लोगों की मौत हो गई लेकिन सरकार के किसी मंत्री ने मुंह तक नहीं खोला. पिछले पांच साल से कैग की तरफ से मंत्री को दी गई 12 रिपोर्ट्स को फाइलों मे दबाकर रख दिया गया है और सदन में प्रस्तुत नहीं किया गया है. केंद्र सरकार की 'अंत्योदय अन्न योजना' के अंतर्गत दिल्ली के गरीबों और वंचितों को राशन कार्ड न देकर आप सरकार ने उन्हें 35 किलो फ्री अनाज से वंचित कर दिया है. दिल्ली के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं और सरकार उन्हें साफ पानी देने में नाकाम है. कई जगह तो लोग सीवर का गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं.