दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र में हम जनता के मुद्दे उठाएंगे और सरकार से इसका जवाब मांगेंगे: विजेंद्र गुप्ता - Delhi Assembly Session

दिल्ली विधानसभा का दो दिन का सत्र आज से शुरू हो गया है. आतिशी के मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद ये सत्र बुलाया गया है. इस सत्र को लेकर विपक्ष की मांग है कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर बहस हो. विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आतिशी डमी सीएम हैं. हम अपनी जायज मांगें उनके समक्ष रखेंगे.

delhi news
विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2024, 11:50 AM IST

Updated : Sep 26, 2024, 1:06 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कई मुद्दों पर चर्चा की. विधानसभा सत्र इस बार कई मायनों में खास है. मुख्यमंत्री आतिशी पहली बार सत्र में हिस्सा ले रही है तो नेता विपक्ष के रूप में विजेंद्र गुप्ता आज सत्र में मौजूद हैं. इस सत्र में वे किन-किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे उन्होंने हमारे साथ साझा की.

आप की सरकार भ्रष्ट पार्टी की सरकार: विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा के सभी विधायक सत्र में दिल्ली की 2 करोड़ जनता की समस्याओं पर चर्चा करने और सरकार को इन सब पर जवाब देने के लिए मजबूर करेंगे. आम आदमी पार्टी' की सरकार अब 'भ्रष्ट पार्टी' की सरकार बन चुकी है. ईमानदारी का तमगा लगाकर पूरी दुनिया में घूम-घूम कर खुद को सबसे ईमानदार कहने वाले आप नेताओं ने अपने 10 साल के कुशासन में कोई ऐसा विभाग नहीं छोड़ा जहां भ्रष्टाचार न हुआ हो.

विधानसभा सत्र में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता (ETV Bharat)

पानी की किल्लत से जूझ रहे दिल्ली के लोग: नेता विपक्ष ने कहा कि सत्र में विपक्ष आक्रामक रवैया अपनाते हुए सरकार से जवाब मांगेगा. मानसून की बारिश में लगभग 50 लोगों की मौत हो गई लेकिन सरकार के किसी मंत्री ने मुंह तक नहीं खोला. पिछले पांच साल से कैग की तरफ से मंत्री को दी गई 12 रिपोर्ट्स को फाइलों मे दबाकर रख दिया गया है और सदन में प्रस्तुत नहीं किया गया है. केंद्र सरकार की 'अंत्योदय अन्न योजना' के अंतर्गत दिल्ली के गरीबों और वंचितों को राशन कार्ड न देकर आप सरकार ने उन्हें 35 किलो फ्री अनाज से वंचित कर दिया है. दिल्ली के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं और सरकार उन्हें साफ पानी देने में नाकाम है. कई जगह तो लोग सीवर का गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं.

भाजपा विधायकों के साथ सौतेला व्यवहार: विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विधानसभा का सत्र कम से कम 10 दिनों का हो, इस संबंध में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से मांग की है. आज फिर अपनी बात रखेंगे. नई मुख्यमंत्री आतिशी के साथ विपक्ष किस तरह सदन में सपोर्ट करेगा, इस पर विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह डमी सीएम है हम अपनी जायज मांगे उनके समक्ष रखेंगे. दिल्ली सरकार भाजपा विधायकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और उनके क्षेत्र के लिए विकास कार्यों हेतु आवश्यक फंड तक उपलब्ध नहीं करवा रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली विधानसभा सत्र में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने में जुटी भाजपा

ये भी पढ़ें:भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को घेरा, कहा- अब दिल्ली में वामपंथियों का शासन आया

Last Updated : Sep 26, 2024, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details