नई दिल्ली:25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने ‘आपातकाल’ की घोषणा की थी. भाजपा 25 जून को काला दिवस के रूप में मना रही है. दिल्ली भाजपा प्रदेश दफ्तर के बाहर होर्डिंग भी लगाए गए हैं. देशभर में भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वरिष्ठ भाजपा नेता प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा से मुलाकात की. 1975 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौरान उनके काम और बलिदान के लिए फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.
विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा कि,"25 जून काला अध्याय भी है और काला दिवस भी. साल 1975 में आज ही के दिन इमरजेंसी लगी थी. उस दिन को याद करते हैं तो रूह कांप जाती है. हम आशा करते है ऐसा दिन दोबारा किसी को नहीं देखना पड़ेगा. बता दें कि विजय कुमार इमरजेंसी के दौरान जेल गए थे.
भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा "25 जून 1975 देश के इतिहास में लोकतंत्र का सबसे काला दिन है. आज भाजपा दिल्ली के सभी ऐसे सेनानी जिन्होंने उस यातना को सहा है उनका सम्मान और आभार प्रकट कर रही हैं."