राजनांदगांव लोकसभा सीट से बीजेपी ने संतोष पांडेय को दोबारा दिया टिकट, विनिंग फैक्टर पर मंथन के बाद फैसला
Santosh Pandey राजनांदगांव लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद संतोष पांडेय पर बीजेपी ने दोबारा भरोसा जताया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव पर उन पर भरोसा जताया है. Rajnandgaon Lok Sabha seat
राजनांदगांव से बीजेपी के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय
राजनांदगांव: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी ने विनिंग फैक्टर को लेकर काफी मंथन किया. उसके बाद लोकसभा चुनाव को लेकर इस सीट पर बीजेपी ने उम्मीदवार की घोषणा की है. बीजेपी आलाकमान ने राजनांदगांव से बीजेपी के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय पर दोबारा भरोसा जताया है. पार्टी ने उन्हें दूसरी बार इस सीट से उम्मदीवार बनाया है. बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली से टिकट बंटवारे और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया.
सांसद संतोष पांडेय ने पीएम मोदी का जताया आभार:पार्टी के इस फैसले से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. सांसद संतोष पांडेय ने दोबारा टिकट मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया है. इसके अलावा संतोष पांडेय ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और आलाकमान का शुक्रिया जताया है.
"मुझे दोबारा पार्टी ने मौका दिया है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपाराष्ट्रीय अध्यक्ष और राजनांदगांव की जनता का आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने मुझे एक बार फिर मौका दिया है. केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताते हुए फिर एक बार मुझे प्रत्याशी बनाया है. इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं": संतोष पांडेय, बीजेपी सांसद और राजनांदगांव से बीजेपी के उम्मीदवार
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर जताई खुशी: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से संतोष पांडेय को टिकट मिलने पर खुशी जताई है. राजनांदगांव बीजेपी कार्यालय के बाहर बीजेपी वर्कर्स ने पटाखे फोड़े हैं. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा सीटें आती है. अब देखना होगा कि इस बार के चुनाव में जनता किस पार्टी के पक्ष में फैसला सुनाती है.