राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'राहुल गांधी एक व्यक्ति नहीं, भारत विरोधी टूलकिट हैं' : राधा मोहनदास - Rahul Gandhi statement in America - RAHUL GANDHI STATEMENT IN AMERICA

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने बड़ा हमला बोला. शनिवार को भाजपा मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी एक व्यक्ति नहीं, भारत विरोधी टूलकिट हैं.

भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल
भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2024, 1:17 PM IST

राहुल पर राधा माोहन दास का तंज (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर :लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से अमेरिका यात्रा के दौरान दिए गए बयान पर बीजेपी हमलावर है. भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने भी राहुल गांधी को निशाने पर लिया. अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी एक व्यक्ति नहीं, भारत विरोधी टूलकिट हैं. विदेश में जाकर देश विरोधी षड्यंत्र उनके व्यक्तित्व का हिस्सा है.

भारत विरोधी टूलकिट :बीजेपी प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने राहुल गांधी पर निशान साधते हुए कहा कि राहुल गांधी एक व्यक्ति नहीं भारत विरोधी टूलकिट है. देश विरोधी षड्यंत्र राहुल गांधी के व्यक्तित्व का हिस्सा है. अग्रवाल ने कहा कि भारत का मान सम्मान कैसे घटे, भारत में जातीय संघर्ष कैसे हो, देश को टुकड़े टुकड़ों में कैसे कैसे बांट सके इस तरह की सोच राहुल गांधी की है. पूरी दुनिया के सामने कैसे भारत की छवि खराब हो इस तरह के बयान राहुल गांधी देते हैं. रामदास ने कहा कि राहुल गांधी भारत के बाहर जाकर आरक्षण समाप्त करने का बयान देते है, आखिर इस तरह के बयानों से वह क्या साबित करना चाहते हैं?

पढ़ें.राहुल गांधी के बयान का विरोध, सड़कों पर उत्तरी भाजपा, कहा- सुर्खियां बटोरने के लिए देश की आलोचना करते हैं

राहुल गांधी ने क्या कहा ? :बता दें कि अमेरिका का दौरा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक कार्यक्रम में आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी और आरएसएस यह नहीं समझते कि यह देश सभी का है. आरएसएस कहती है कि कुछ राज्य अन्य राज्यों की तुलना में कमतर हैं. कुछ भाषाएं, कुछ धर्म, समुदाय अन्य की तुलना में कमजोर समझते हैं. हमारी लड़ाई इसी के बारे में है. आरएसएस भारत को नहीं समझती. राहुल गांधी ने टेक्सास यूनिवर्सिटी में लोकसभा चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाए.

उन्होंने कहा कि हमारे पास निष्पक्ष खेल का मैदान नहीं था, लोकसभा 2024 स्वतंत्र नहीं, नियंत्रित चुनाव था. भाजपा को वित्तीय लाभ मिला, हमारे खाते बंद कर दिए गए. निष्पक्ष चुनाव होते तो भाजपा 246 के करीब नहीं पहुंचती. आरक्षण पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की तब सोचेगी, जब देश में निष्पक्षता होगी. आदिवासियों को 100 रुपए में से 10 पैसे मिलते हैं. दलितों, ओबीसी को 100 रुपए में से 5 रुपए मिलते हैं. उन्होंने कहा था कि वास्तविकता यह है कि उन्हें भागीदारी नहीं मिल रही है. देश के 90 फीसदी लोगों को समान अवसर नहीं मिल रहे हैं.

पढ़ें.Mehandipur Balaji : मेघवाल ने किया गहलोत के बयान पर पलटवार, बोले- राहुल गांधी को आदत सुधारनी चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details