हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का तंज, कहा- सरकार के खिलाफ एक साल में ही सड़कों पर उतर आए लोग - कांग्रेस सरकार

हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं पर अपना लेवल लगा रही है. आज तक किसी सरकार के खिलाफ 1 साल में इतने प्रदर्शन नहीं हुए हैं, जितने कांग्रेस सरकार के खिलाफ हुए हैं.

BJP State President Rajeev Bindal
BJP State President Rajeev Bindal

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 2:24 PM IST

डॉ. राजीव बिंदल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

शिमला: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भाजपा ने केंद्र की योजनाओं पर अपना लेवल लगा कर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. हजारों लोग रोज सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले कल धर्मशाला में हजारों लोगों ने चक्काजाम किया. सड़कों के ऊपर उतरे और प्रदेश सरकार की नीति के खिलाफ आंदोलन किया. केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला में बनने वाले संस्थान को राजनीतिक आधार पर जानबूझ कर लटकाया जा रहा है. सिर्फ और सिर्फ विशिष्ट स्थान की उपेक्षा करते हुए और क्षेत्र विशेष को नुकसान पहुंचाने के इरादे के साथ वर्तमान कांग्रेस सरकार काम कर रही है.

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सिर्फ 1 साल की सरकार के प्रति इतना बड़ा जनाक्रोश कभी नहीं हुआ. शायद ना भूतो ना भविष्यति, अर्थात बेरोजगार परेशान हैं, जिनके साथ इन्होंने वादा किया था की हम नौकरियां देंगे. बहनें परेशान हैं, जिनको तरह-तरह की गारंटियां दी थी. किसान परेशान हैं, वर्तमान सरकार ने किसानों को कई वादे करके आज धोखा दिया है.

राजीव बिंदल ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार अपनी सरकार के टोटल फेलियर का ठीकरा भाजपा के ऊपर फोड़ रही है. इसके अलावा मुख्यमंत्री और इनके मंत्री का किसी प्रकार का कोई काम दिखाई नहीं देता है. उन्होंने वर्तमान सरकार से सवाल करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए 1 साल के अंदर एक भी काम किया है तो वो उन्हें बताना चाहिए. वर्तमान सरकार जो राहत पैकेज की बात करती है, उस राहत पैकेज के अंदर बंदरबांट हो रही है और प्रभावित लोगों को नजरअंदाज किया जा रहा है.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा जारी पैकेज से राहत दी जा रही है और प्रदेश सरकार इस पर सिर्फ अपना लेवल लगा रही है. इसके साथ ही कांग्रेस इस पर राजनीति करने की भी कोशिश कर रही है. उन्होंने वर्तमान प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को सीधे-सीधे जनता के बीच में आना चाहिए और जनता को अपने कामों के बारे में बताना चाहिए कि आखिर सरकार ने क्या किया है.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार का आर्थिक संकट, केंद्र से लोन लिमिट की मंजूरी न मिली तो रुक जाएगी मार्च की सैलरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details