शिमला: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भाजपा ने केंद्र की योजनाओं पर अपना लेवल लगा कर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. हजारों लोग रोज सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले कल धर्मशाला में हजारों लोगों ने चक्काजाम किया. सड़कों के ऊपर उतरे और प्रदेश सरकार की नीति के खिलाफ आंदोलन किया. केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला में बनने वाले संस्थान को राजनीतिक आधार पर जानबूझ कर लटकाया जा रहा है. सिर्फ और सिर्फ विशिष्ट स्थान की उपेक्षा करते हुए और क्षेत्र विशेष को नुकसान पहुंचाने के इरादे के साथ वर्तमान कांग्रेस सरकार काम कर रही है.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सिर्फ 1 साल की सरकार के प्रति इतना बड़ा जनाक्रोश कभी नहीं हुआ. शायद ना भूतो ना भविष्यति, अर्थात बेरोजगार परेशान हैं, जिनके साथ इन्होंने वादा किया था की हम नौकरियां देंगे. बहनें परेशान हैं, जिनको तरह-तरह की गारंटियां दी थी. किसान परेशान हैं, वर्तमान सरकार ने किसानों को कई वादे करके आज धोखा दिया है.