हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"दीपेंद्र हु्ड्डा इस्तीफा देकर और दोबारा चुनाव लड़कर देख लें, EVM की सत्यता का पता लग जाएगा" - मोहनलाल बडौली

टोहाना पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली.

BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN
टोहाना में मोहनलाल बडौली (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2024, 10:56 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना में आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पहुंचे और सदस्यता अभियान को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हमेशा तैयार रहना चाहिए. हो सकता है किसी कांग्रेस के विधायक का ही मन कर जाए कि वह इस्तीफा दे दे और चुनाव हो जाए.

मोहनलाल बडौली ने कहा कि भाजपा की ओर से लगातार प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें भी कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लें और ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाएं. कांग्रेस के द्वारा ईवीएम के खिलाफ की जा रही बयान बाजी को लेकर मोहनलाल बडौली ने कहा कि हरियाणा में 37 के करीब सीटे कांग्रेस ने जीती है. क्या उन जगहों पर भी ईवीएम खराब थी.

टोहाना में मोहनलाल बडौली (Etv Bharat)

मोहनलाल बडौली ने कहा कि रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा इस्तीफा देकर देख ले और दोबारा चुनाव करवा ले, इससे उन्हें ईवीएम की सत्यता का पता चल जाएगा. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों की ओर से विधानसभा चुनाव में खिलाफत की गई है, उन पर भी जरूर कार्रवाई की जाएगी.

हेलिकॉप्टर विवाद उठाने वालों की छोटी मानसिकता : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के लिए खरीदे गए नए हेलीकॉप्टर पर पिछले दिनों कांग्रेस की ओर से सवाल खड़े किए गए थे. इसको लेकर भी आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने जवाब दिया और बताया कि इस प्रकार की बातें छोटी मानसिकता की प्रतीक है. पहले वाले हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी गड़बड़ी थी, इसी के चलते नया हेलीकॉप्टर खरीदा गया है. इस प्रकार के साधन आपदा के समय बेहद काम आते हैं.

इसे भी पढ़ें :राज्यसभा चुनाव के लिए कौन होगा हरियाणा बीजेपी का उम्मीदवार? रेस में इन नेताओं का नाम, 20 दिसंबर को होगा चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details