'लाभार्थी संपर्क अभियान' में श्रीनगर पहुंचे महेंद्र भट्ट श्रीनगर:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एक दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने 'लाभार्थी संपर्क अभियान' की कार्यशाला में हिस्सा लिया. कार्यशाला में संगठन महामंत्री अजय कुमार समेत गढ़वाल लोकसभा सीट से काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया. साथ ही 'गांव चलो अभियान' को लेकर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर इसे सफल बनाने का आह्वान किया गया. वहीं, राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित करने पर महेंद्र भट्ट ने आभार जताया.
राज्यसभा के नामांकन पर जताया आभार:राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी ने एक छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी का अध्यक्ष बनाया. फिर अब राज्यसभा सीट के लिए नामांकित किया है. यह पूरे बीजेपी कार्यकर्ताओं की जीत की तरह है. बीजेपी में हर कार्यकर्ता पर पार्टी का आशीष रहता है और हर कार्यकर्ता को मौका दिया जाता है कि वो भी जनता का नेतृत्व कर सके.
उन्होंने कहा कि परिवारवाद से बीजेपी हमेशा दूर रहती है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने उन्हें गढ़वाल राज्यसभा सीट से मौका दिया है. इसलिए वे सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हैं. पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए नहीं बल्कि, हर पार्टी कार्यकर्ता को राज्यसभा भेजने का काम किया है.
हल्द्वानी में साजिश का होगा पर्दाफाश:वहीं, मीडिया के सवालों के जवाब में महेंद्र भट्ट ने कहा कि हल्द्वानी में जो घटना घटित हुई, वो सोची समझी साजिश थी. जिसकी राज्य सरकार जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में साफ सिद्ध हो रहा है कि यह एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है. साजिश करने वालों को जेल भेजा जाएगा. सरकार भी उन पर सख्त कार्रवाईकरेगी.
सांसदों को क्या फिर दिया जाएगा मौका?इस सवाल के जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पांचों लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत होगी. हर कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि पांचों लोकसभा सीट पर सभी प्रत्याशियों के नामों का फैसला पार्टी तय करेगी. सांसदों का टिकट कटेगा या उन्हें रिपीट किया जाएगा, इसका फैसला पार्टी करेगी.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने लाभार्थियों को बांटे चेक थलीसैंण में 1 करोड़ 90 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास:कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने थलीसैंण में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में प्रतिभाग कर जनता को करीब 2 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. जिसमें 1 करोड़ 64 लाख की 11 योजनाओं का शिलान्यास और 34 लाख 69 हजार लागत की 3 योजनाओं का लोकार्पण किया. वहीं, मंत्री रावत ने थलीसैंण क्षेत्र में उप जिला अस्पताल बनाने और पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की बात भी कही.
वहीं, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बहुउद्देशीय शिविर में 16 सहकारिता के लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपए के चेक बांटे. जबकि, 6 लाभार्थियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन और 64 विद्यालयों को कंप्यूटर वितरित किए गए. साथ ही उन्होंने थलीसैंण ब्लॉक स्तर पर सबसे ज्यादा अंक लाने वाली शिवानी और कुसुम को सम्मानित किया. सरस्वती विद्या मंदिर थलीसैंण की शिवानी ने 10वीं में 93.6 प्रतिशत अंक हासिल और राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैंण की कुसुम ने 12वीं कक्षा में 87.6 प्रतिशत अंक हासिल किये थे.
शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 155 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. जिसमें 118 को निशुल्क चश्मा और दवाई वितरण की गई. जबकि अन्य 29 छात्र-छात्राओं को चश्मे वितरित किए गए. वहीं, समाज कल्याण विभाग ने 10 वृद्धावस्था पेंशन, 6 किसान पेंशन, 5 दिव्यांग और 2 अटल आवास के फार्म वितरित किए. जबकि, बाल विकास विभाग ने 1 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, पशुपालन विभाग ने 17 पशुपालकों को दवाई, पर्यटन विभाग ने 3 लोगों को होमस्टे और 4 वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के फार्म बांटे.
ये भी पढ़ें-