उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर 40 स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय, वोटरों को इस तरह से साधेगी बीजेपी

केदारनाथ प्रवासियों के अतिरिक्त तीन प्रमुख वर्ग सम्मेलन बीजेपी आयोजित करेगी. ये जानकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दी है.

KEDARNATH BY ELECTION 2024
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 8 hours ago

देहरादून:केदारनाथ उपचुनाव को लेकर बीजेपी पुरजोर तरीके जुट गई है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केदारनाथ उपचुनाव में सबसे बड़ी जीत के उद्देश्य से बीजेपी केदारनाथ प्रवासियों के अतिरिक्त तीन प्रमुख वर्ग सम्मेलन आयोजित करने जा रही है. सीएम धामी समेत सभी स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में पार्टी कार्यकर्ता बूथ और पन्ना स्तर पर पूरी सक्रियता से प्रचार अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. हमारा लक्ष्य अब तक के सर्वाधिक अंतर से जीत हासिल करना है, जिसके लिए पार्टी केदारानाथ में महिला, अनुसूचित जाति एवं पूर्व सैनिकों के तीन बड़े सम्मेलन आयोजित करने वाली है, जिसके माध्यम से डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं की जानकारी को जनता से साझा किया जाएगा.

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर 40 स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय (VIDEO-ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि केदारनाथ प्रवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न शहरों में प्रवासी सम्मेलन आयोजित किए जाने हैं. देहरादून में तय दो बड़े सम्मेलन में से एक संपन्न कर लिया गया है. जबकि, दिल्ली में कल होने वाले प्रवासी सम्मेलन में वो खुद प्रतिभाग करने वाले हैं. इसके अतिरिक्त 10 नवंबर को लुधियाना में भी होने वाले प्रवासी सम्मेलन में भी वो शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि सभी 40 स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं, जिसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन बड़े कार्यक्रमों में वहां मौजूद रहेंगे. साथ ही वो भी 11 से 18 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे. केदारनाथ विधानसभा प्रमुख सीट है. जब से ये सीट अस्तित्व में आई है, तभी से बीजेपी ने हमेशा मातृशक्ति को ही पार्टी उम्मीदवार के रूप में प्रतिनिधित्व दिया है. दिवंगत शैलारानी रावत के महिलाओं के उत्थान एवं सम्मान के लिए किए गए काम और आशा नौटियाल की सक्रियता व छवि का लाभ पार्टी को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details