हमीरपुर:हमीरपुर होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर कानून व्यवस्था चरमराने के आरोप लगाए हैं. बिंदल ने दो टूक शब्दों में कहा है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में चंबा से लेकर शिमला, सिरमौर तक कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है. उन्होंने कहा कि शिमला में रिज पर हुई मारपीट की घटना पर तुरंत एफआईआर होनी चाहिए, क्योंकि सरकार दोषियों को बचाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा के चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार की दादागिरी से कोई डरने वाला नहीं है. यह कांग्रेस सरकार ने देख लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार को कानून व्यवस्था ठीक करना प्राथमिकता में है जिसके दायित्व निभाने में विफल हो रही है.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि किसी समय में कांग्रेस पार्टी भारत की राजनीतिक पार्टी हुआ करती थी. साढ़े चार सौ तक लोकसभा की सीटें होती थी. अब चालीस पर सिमट गई है और उत्तर प्रदेश, बिहार व बंगाल से साफ हो गई है. इससे हिमाचल कांग्रेस ने सीख नहीं ली है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा पार्टी ने देश भर में एक समान काम किया है. जिसके चलते ही आज बडे़-बडे़ नेता पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
बिंदल ने कहा कि आने वाले लोकसभा व विधानसभा के उप चुनावों के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने झूठी गारंटियों के ऊपर सरकार बनाई है. और गारंटियों को पूरा करने में फेल होने पर कांग्रेस के अंदर विरोधाभास हुआ है. इसी कारण कांग्रेस के विधायकों ने बागी होकर इस्तीफा दिया है. जिससे उपचुनाव की नौबत आ गई है. बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रति लोगों का रोष है और हमीरपुर के अंदर भी मुख्यमंत्री ने विशेष चीज नजर नहीं आई है. हमीरपुर की जनता भी उदासीन हो गई है.
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस बागी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री का व्यवहार ठीक नहीं होने पर दोबारा से अब उप चुनावों की स्थिति बनी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू पर बागी विधायक जल्द ही मानहानि का दावा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के अपने कारण ही अपने विधायकों को बागी होना पड़ा है. अपने ही विधायकों पर आरोप लगाए है और मुख्यमंत्री के ऊपर मानहानि का दावा किया जाएगा. इलेक्ट्रोल बांड खरीद मामले में प्रदेशाध्यक्ष बिंदल ने कहा कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस कार्यकाल में यह चीज अंडर टेबल हुआ करती थी. मोदी सरकार ने इसको सबको सामने लाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि इसमें सुप्रीम कोर्ट का आदेश सर्वोपरि होगा.
ये भी पढ़ें:मारकंडा के बाद बीजेपी के एक और पूर्व विधायक हुए 'बागी', 'हाथ' थामने के दिए संकेत - Lakhwinder Rana Targets KL Thakur