पाकुड़: जिला में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के घाघरजनी फुटबॉल मैदान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा सभा को संबोधित किया. लिट्टीपाड़ा के पार्टी प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के पक्ष में मतदान करने की लोगो से अपील की.
इस जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर राज्य की जनता को धोखा देना का आरोप लगाया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत शासन काल में परिवार, बिचौलिया, ठेकेदार और भ्रष्ट अफसर फले फूले शेष लोगों की चिंता नहीं की गई.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब चुनाव के समय मौका है कि लोग इसका बदला हेमंत सरकार से लें. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने झारखंड में परिवर्तन का मन बना लिया है और इस बार जनता सबक सिखाकर रहेगी. बता दें कि झारखंड 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाऐंगे और इसके नतीजे 23 नवंबर को आऐंगे.