लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अयोध्या रेप कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव हमेशा एक खास समुदाय के अपराधियों को बचाने में लगे रहते हैं. बाकी लड़के हैं गलती हो जाती है, जैसे संस्कार उनको पहले से ही मिले हुए हैं.
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सोमवार को हुई विशेष बैठक के बारे में जानकारी देने के दौरान भूपेंद्र सिंह चौधरी ने यह हमला अखिलेश यादव पर बोला है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में सभी देश वासी भाग लेंगे.
पार्टी 11 से 13 अगस्त तक अभियान चलाएगी. 14 अगस्त को सफाई अभियान चलाएगी. 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसके बाद 15 अगस्त को पार्टी देश भक्ति के कार्यक्रम आयोजित करेगी.